27 APRSATURDAY2024 3:26:03 AM
Nari

2021 में भी डिमांड में रहेंगे इस साल के ये 10 ट्रेंडी कलीरे

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 09 Jan, 2021 06:34 PM
2021 में भी डिमांड में रहेंगे इस साल के ये 10 ट्रेंडी कलीरे

शादियों के सीजन में ब्राइडल एक्सेसरीज की डिमांड ज्यादा होती हैं और बिना कलीरे के भारतीय दुल्हनों का लुक कंप्लीट नहीं होता। अगर आपकी शादी भी इस साल में होने जा रही हैं तो चलिए आज हम आपको कुछ बेस्ट कलीरे डिजाइन्स दिखाएंगे जो इस साल तो ट्रेंड में रहे लेकिन आने वाले समय में भी ब्राइडड की पसंद बनेंगे।

अगर आप भी कलीरों की सलैक्शन करने में थोड़ी कंफ्यूज है तो हम आपको कुछ कलीरों को ट्रैंडी डिजाइन्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आइडिया लेकर आप भी अपनी वेडिंग के दिन परफेक्ट दिख सकती हैं। तो चलिए डालते हैं कलीरों की बेस्ट कलेक्शन पर एक नजर। 

PunjabKesari

गोल्डन कलर के ये कलीरे को कॉमन है लेकिन इसके साथ लटके यह पिकॉक इन्हें अट्रेक्टिव लुक दे रहे। बता दें कि पिकॉक डिजाइन्स वाले कलीरे इन दिनों खूब डिमांड में रहे हैं। 

PunjabKesari

वहीं लॉन्ग कलीरे भी काफी चलन में रहे जो गोल्डन व पर्ल स्टोन के साथ बने हो। यह कलीरे लगते है यूनिक है। 

PunjabKesari

वहीं मीनाकारी ज्वेलरी इस साल खूब डिमांड में रही लेकिन अब लगता हैं कि इनका ट्रेंड कलीरों के रूप में 2021 में भी देखने को मिलेगा। 

PunjabKesari

पॉम-पॉम स्टाइल यह कलीरे भी खूब चलन में रहे हैं जिनका ट्रेंड एवरग्रीन रहने वाला हैं। 

PunjabKesari

इस साल फ्लोरल ज्वेलरी तो डिमांड में रही लेकिन फ्लोरल कलीरे भी दुल्हनों की पहली पसंद बने। जो लाइटवेट के साथ कलरफुल भी होते हैं। 

PunjabKesari

पर्ल स्टोन कलीरे के साथ फ्लोरल डिजाइन भी काफी बढ़ीयां ऑप्शन हैं जिसे आप आने वाले साल में भी ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

यह गोल्डन पत्तीदार कलीरे तो पारंपरिक लुक देते हैं। अगर आप भी अपने ट्रेडीशन से जुड़ी हुई है तो इस तरह के कलीरे ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

अगर यूनिक डिजाइन की बात करें तो यह लटकन विद कलीरे वाला स्टाइल काफी चलन में रहा जिसे लगभग सभी मॉडर्न ब्राइडल ने चूज भी किया। 
PunjabKesari

ओंम्ब्रेला स्टाइल वाले यह कलीरे तो पारंपरिक हैं लेकिन इनके बीच में शंख व घुंघरू वाली प्लेट काफी यूनिक है। 

PunjabKesari

गोट्टा कलीरे भी कुछ कम चलन में नहीं रहे। खास बात हैं कि गोल्डन कलीरे के साथ गोट्टा का यह डिजाइन काफी यूनिक लुक देता है। 

Related News