22 DECSUNDAY2024 10:52:17 PM
Nari

Anand Pandit Birthday: पत्नी लिन संग पहुंचे रणदीप हुड्डा, उवर्शी रौतेला ने भी बिखेरा जलवा

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 22 Dec, 2023 12:50 PM

बॉलीवुड में कल Film Producer आनंद पंडित का बर्थडे बैश रहा। इस ग्रैंड पार्टी में बी-टाउन के नए पुराने कई स्टार्स नजर आए। वही टीवी और बॉलीवुड की भी बहुत सारी दिवाज birthday पार्टी अटेंड करने पहुँची। शुरू करते हैं नई जोड़ी रणदीप हुड्डा और उनकी वाइफ लिन लैशराम से । रणदीप पैंट शर्ट में दिखे वही लिन ने येलो कलर की ड्रेस पहनी थी लिन सिम्पल ड्रेस में बहुत प्यारी लग रही थी। लोगों को ये जोड़ी भी पसंद आई।

PunjabKesari

वही राहुल वैद्य और उनकी एक्ट्रेस वाइफ़ दिशा परमार भी पार्टी में दिखे । राहुल पैंट कोट में डैशिंग लग रहे थे और दिशा ने रेड शॉर्ट ड्रेस पहनी थी दिशा बहुत फिट और प्यारी लग रही थी।

PunjabKesari

उर्वशी ने सिल्वर शिमरी और ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी थी उर्वशी का मेकअप काफी बोल्ड लग रहा था। लोगों को उर्वशी का स्टाइल थोड़ा ज्यादा ओवर लगा। 

PunjabKesari

पूनम ढिल्लो भी अपने बेटे के साथ पार्टी में आई। पूनम आज भी उतनी सुंदर लगती हैं जितनी वह पहले थी पार्टी में वह रफ्फल स्टाइल ग्रे सूट में दिखी पूनम ने केप स्टाइल में दुपट्टा कैरी किया था। पूनम बहुत प्यारी लग रही थी। पूनम सिन्हा ने भी स्काई ब्लू कलर का चूड़ीदार सूट पहना था। सिम्पल में ही वह बहुत सुंदर लग रही थी। 

PunjabKesari

अमीषा पटेल स्किन कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आई उनका लुक भी ठीक-ठाक ही लगा। अमीषा की ड्रेस भी ट्रांसपेरेंट थी।  

PunjabKesari

सोनाली सेहगल ने वेल्वेट मेहरून कलर की स्लिट ड्रेस पहनी थी और गले चोकर सेट कैरी किया था। सोनाली का hairstyle लोगों को पसंद नही आया।

PunjabKesari

 टीना दत्ता वाइट एंड ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आई हालाँकि टीना का लुक ज़्यादा eye catchy नही था।  

PunjabKesari

सनी लियोन अपने हबी डेनियल के साथ आई। सनी ने बैकलेस गाउन वियर किया था डेज़ी शाह ब्लैक कलर की फ्लेयर्ड पैंट्स और कोट में दिखी।

PunjabKesari

डेज़ी ने कोट केप स्टाइल में कैरी किया था

PunjabKesari

हिना खान पर्पल शिमरी ड्रेस में आई हिना की ड्रेस भी ऑफ शोल्डर वन पीस थी। हिना का मेकअप hairstyle और ड्रेस तीनों ही पसंद किए गये। 

PunjabKesari

क्रिस्टल डिसूज़ा ग्रे कलर की ड्रेस में नजर आई लोगों को उनकी ड्रेस और हैंड्बैग अच्छा लगा। 

PunjabKesari

शरद केलकर अपनी वाइफ़, अर्जुन अपनी गर्लफ़्रेंड गबरेल्ला  हिमेश रेशमिया अपनी वाइफ सान्या कपूर की साथ नजर आए। 

PunjabKesari

इसके अलावा शाहरुख़, सलमान, अमिताभ-अभिषेक बच्चन, जैकी-टाइगर श्रॉफ़, कार्तिक आर्यन, सुनील शेट्टी, जीतेन्द्र, शत्रुघन अपने परिवार के साथ, कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, मनीष पॉल, राजपाल यादव आदि कई स्टार्स birthday पार्टी में नजर आए। 

PunjabKesari
 

Related News