22 DECSUNDAY2024 5:12:54 PM
Nari

5 रुपये के Kurkure के कारण पति-पत्नी में आई तलाक की नौबत, जांच में जुटी पुलिस

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 15 May, 2024 10:15 AM
5 रुपये के Kurkure के कारण पति-पत्नी में आई तलाक की नौबत, जांच में जुटी पुलिस

दुनिया में वैसे तो बहुत से तलाक हो रहे हैं लेकिन क्या आपने सुना है कि सिर्फ 5 रुपये के कुरकुरे की वजह से किसी में तलाक तक की नौबत आ जाए? आप इसे शायद मजाक समझ रहे होंगे लेकिन ये बात सच है। दरअसल, ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के आगरा में रहने वाले एक जोड़े के बीच में जहां उन दोनों में सिर्फ 5 रुपये के कुरकुरे का पैकट ना मिलने से पत्नी नाराज हो गई। लेकिन इसमें पति का कहना है कि उसकी पत्नी रोज कुरकुरे मांगती है। रोज-रोज कुरकुरे लाकर परेशान हो चुका हूं। लेकिन पत्नी तो इतनी नाराज थी की उसने अपने पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत ही कर दी। 

PunjabKesari

पुलिस ने काउंसलिंग के लिए भेजा 

फिलहाल ,आपको बता दें की पुलिस ने इस शिकायत को परामर्श केंद्र में भेज दिया है। जिसके बाद परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई। सिर्फ यही नहीं बल्कि दोनों को आपस में सुलह करने की नसीहत भी दी गई है। इसके अलावा काउंसलिंग के दौरान पति ने ये भी बताया की कुरकुरे नहीं दिलाया तो यह अपने मायके चली गई। वहीं पत्नी का आरोप है कि पति उसके साथ मारपीट करता था, जिस कारण उसने घर छोड़ दिया है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और दोनों के बीच लड़ाई के असल कारण को जानने की कोशिश कर रही है। हालांकि, इसके बाद दोनों को परिवार परामर्श केंद्र में अगली तारीख दे दी गई है। 

PunjabKesari

अत्यधिक कुरकुरे खाने की आदत दोनों में बनी झगड़े का कारण

आपको जानकारी के लिए बता दें की शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली लड़की का विवाह थाना सदर क्षेत्र के रहने वाले लड़के से हुआ था। दोनों का विवाह 2023 में हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ था। शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी रह रहे थे। लेकिन पत्नी की अत्यधिक कुरकुरे खाने की आदत ने दोनों के बीच विवाद पैदा कर दिया। 

Related News