21 DECSATURDAY2024 8:38:57 PM
Nari

चीनी से पाएं पार्लर जैसा ग्लो, मिनटों में ही खिल उठेगा चेहरा

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 06 Feb, 2021 11:40 AM
चीनी से पाएं पार्लर जैसा ग्लो, मिनटों में ही खिल उठेगा चेहरा

आज कल महलिआएं अपनी जॉब और घर परिवार में इतनी बिजी हैं कि उनके पास पार्लर जाने का या फिर ज्यादा तैयार होने का भी समय नहीं है। ऐसे में कईं बार महिलाओं को किसी मीटिंग में जाना पड़ता है या फिर किसी फंक्शन में जाना पड़ता है चाहे वह किटी पार्टी ही क्यों न हो लेकिन अब ऐसे में उनके पास पार्लर जाने का भी समय नहीं होता है ऐसे समय में आपको बाहर पार्लर जाने की भी कोई जरूरत नहीं है आप बस घर पर ही एक ऐसी चीज से 10 मिनट में निखार पा सकती हैं। 

चेहरे पर निखार लाएगी चीनी 

narikesari

हम जिस चीज की बात कर रहे हैं उसके लिए आपको कोई मंहगी चीज नहीं बल्कि एक ऐसी चीज चाहिए जिसका हम घर में और खान-पान में प्रयोग करते हैं। आप एक कटोरी लें और उसमें आप थोड़ी सी चीनी डालें। 

ऐसे बनाएं चीनी से मिश्रण

इस मिश्रण को बनाने के लिए आपको चाहिए 

. चीनी
. कॉफी पाउडर
. गुलाबजल

ऐसे बनाएं मिश्रण

PunjabKesari

. इन तीनों चीजों को एक कटोरी में डाल कर आप अच्छे से मिक्स करें
. अब आप इस मिश्रण को अपने फेस पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें

चीनी के इस मिश्रण को लगाने का सही तरीका 

. आप अपने चेहरे को अच्छे से धो लें
. अब आप यह मिश्रण लें और अपने फेस पर लगाएं 
. इससे आप अपने चेहरे की अच्छे से मसाज करें
. 5 से 8 मिनट तक चेहरे पर इसे लगा रहने दें
. इसके बाद अब आप इस मिश्रण को कॉटन से साफ कर लें
. बाद में पानी से मुंह धो लें

चेहरे पर इस मिश्रण को लगाने के फायदे 

1.  मिलेगी दमकती त्वचा
2.  डेड स्किन निकाले
3. चेहरे पर आएगा गजब का ग्लो
4. ड्राई त्वचा की समस्या को करे दूर

PunjabKesari
5. गंदी स्किन करे साफ

मिश्रण लगाने के बाद जरूर करें ये काम 

. इस मिश्रण को लगाने के बाद आप अपने चेहरे पर क्रीम जरूर लगा लें। इससे आपको काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे। 

इस तरीके से भी कर सकते हैं चीनी का प्रयोग 

. आप चीनी में ऑलिव ऑयल और नींबू का रस डाल करें पेस्ट बना सकते हैं और इसे स्क्रब के तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 
. 2 चम्मच चीनी में 1 चम्मच हल्का गर्म नारियल तेल मिला सकती हैं इससे भी आप स्क्रब करें और फिर देखिए 
. इसके अलावा आप चीनी में  तिल का तेल मिला सकते हैं और अपने चेहरे पर लगाएं। 

Related News