24 APRTHURSDAY2025 4:19:29 AM
Nari

नारियल में मिलाएं ये सफेद चीज़, झाइयों पर दिखेगा फास्ट रिजल्ट

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 15 Apr, 2025 06:56 PM
नारियल में मिलाएं ये सफेद चीज़, झाइयों पर दिखेगा फास्ट रिजल्ट

नारी डेस्क: चेहरे पर झाइयां (Pigmentation) आजकल आम समस्या बन गई हैं। धूप, उम्र, हार्मोनल बदलाव और तनाव की वजह से त्वचा पर काले या भूरे धब्बे दिखने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रसोई में पड़ी दो आम चीजें फिटकरी और नारियल तेल, इन झाइयों को कम करने में बेहद कारगर साबित हो सकती हैं? हाल ही में सोशल मीडिया पर एक घरेलू नुस्खा वायरल हुआ है, आइए जानते हैं इस नुस्खे के बारे में।

क्यों असरदार है फिटकरी और नारियल तेल?

फिटकरी (Alum): इसमें एंटीसेप्टिक और स्किन टाइटनिंग गुण होते हैं। यह त्वचा की ऊपरी परत को साफ करता है और झाइयों को धीरे-धीरे हल्का करता है।

नारियल तेल (Coconut Oil): यह स्किन को पोषण देता है, नमी बनाए रखता है और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है।

नुस्खा कैसे बनाएं?

सामग्री:
1 चम्मच नारियल तेल
1 चुटकी फिटकरी (पिसी हुई)

PunjabKesari

कैसे लगाएं:
सबसे पहले फिटकरी को बारीक पीस लें।
एक चम्मच नारियल तेल में यह पिसी हुई फिटकरी मिलाएं।
अच्छे से मिक्स करके चेहरे की झाइयों वाली जगह पर हल्के हाथों से मसाज करें।
15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
आप इसे रात को सोने से पहले लगा सकते हैं। हफ्ते में 3-4 बार इस्तेमाल करने पर असर दिखने लगता है।

ध्यान रखें:

अगर पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले पैच टेस्ट करें। ज्यादा मात्रा में फिटकरी न डालें, वरना त्वचा में जलन हो सकती है। धूप में निकलते समय सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

आप भी ट्राई करिए फिटकरी और नारियल तेल का ये चमत्कारी नुस्खा – और पाएं दमकती, साफ त्वचा!


 

Related News