टीवी शो 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभाकर एक्ट्रेस अविका गौर ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई। बाल विवाह की प्रथा पर बने इस शो ने कई लोगों की सोच में बदलाव किया। हालांकि आज भी देश के कुछ जगहों पर बाल विवाह की प्रथा जारी है। ऐसा ही एक किस्से को अविका गौर ने शेयर किया था। अविका ने बताया था कि उन्हें एक फैन ने कहा था कि वह अपने परिवार के साथ बालिका वधू शो को देखने में शर्म महसूस करते हैं क्योंकि उनका परिवार बाल विवाह करवाता है।
एक इंटरव्यू में अविका ने बताया, 'मैं 2010 में दिल्ली में थी। एक साठ साल की उम्र का आदमी मेरे पास आया और कहा, 'बच्चा हमें माफ करना, हम आपका शो अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते हैं। हमें शर्म आती है।' मैंने जब इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा की फैमिली में भी यही होता है। इसके साथ ही उन्होंने मुझसे वादा किया कि अब ऐसा दोबारा नहीं होगा।'
अविका आगे कहती हैं, 'यह बात सुनकर मुझे नहीं पता था कि मैं कैसे रिएक्ट करूं लेकिन उनकी स्टेटमेंट ने मुझे बहुत प्राउड फील करवाया। लोगों को एंटरटेन करने की जिम्मेदारी टीवी सीरियल की होती है। इसके साथ अगर हम एक जिंदगी, एक परिवार को बदलने में कामयाब होते हैं, तो यही एक कमयाबी है। मुझे एक पत्रकार बताया था कि कोलकाता में एक 8 साल की बच्ची अपने मंडप में खड़ी होकर शादी करने से इंकार कर रही थी। वह कह रही थी कि आनंदी ने मना किया है।'
वह कहती हैं कि यही एक कारण से शो वापस आ रहा है। समाज में आज भी यह बुराई प्रचलित है। जिसे हमें लोगों को दिखाना है। बता दें 9 अगस्त स कलर्स टीवी पर बालिका वधू का नया सीज़न शुरू हो चुका है। वहीं लोगों को अभी से बालिका वधू 2 का दूसरा सीजन काफी पसंद आ रहा है।