22 DECSUNDAY2024 9:56:13 PM
Nari

हिमांशी को आसिम के फैंस कर रहे ट्रोल, तंग आकर एक्ट्रेस ने लिया बड़ा फैसला

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 01 Sep, 2020 06:29 PM
हिमांशी को आसिम के फैंस कर रहे ट्रोल, तंग आकर एक्ट्रेस ने लिया बड़ा फैसला

‘बिग बॉस 13’ में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। शो के बाद भी हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज संग अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी। एक बार फिर से हिमांसी चर्चा में बनी हुई है। लेकिन इस बार वह अपने रिलेशनशिप को लेकर नहीं बल्कि अपने अएक ट्वीट के कारण चर्चा में है। 

दरअसल, हिमांशी कोे आसिम के फैंस लगातार ट्रोल कर रहे हैं। क्योंकि वह आसिम के साथ हिमांशी का कोई भी म्यूजिक वीडियो देखना नहीं चाहते हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मुझे पता है कि आसिम के कई प्रशंसक इस घोषणा के कारण दुखी हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं कि आसिमांशी का यह लास्ट प्रोजेक्ट है। दूसरा हम आसिम को हाइप करेंगे कि गाने के चलते सिर्फ आसिम ही ट्रेंड में रहेें।' 

 

PunjabKesari

 

जिसके बाद हिमांशी ने यूजर के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'कौन देतेा है ये फेक न्यूज और सुनो आसिम और मैं साथ में कापी अच्छे प्रोजेक्ट करेंगे। जहां लोग काम के लिए तो रहे। तुम लोग फेक्ट और सच से बहुत दूर हो जिस दिन रियलिटी पता चलेगी...चलो छोड़ो बिग बाॅस इतना ही याद है तो किसने क्या बोला वो क्यों भूल गए।' 

 

PunjabKesari

 

एक यूजर ने उन्हें फ्लाॅप आंटी तक कह दिया। यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'फ्लाॅप आंटी 10 मिलियन क्राॅस नहीं होते बिना आसिम के।' 

 

PunjabKesari

 

एक यूजर ने लिखा, 'असीम अपने प्रशंसकों के साथ खुश है, लेकिन अब लगता है कि उसे दर्द तुम देती हो। उसे अपने नियंत्रण में रखने की कोशिश न करें। हम असीम स्क्वाड उसे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं।' 

 

PunjabKesari

 

जिसका रिप्लाई देते हुए हिमांशी ने लिखा, 'सच कोसों दूर है...चलो मैं आज से आसिम से दूर हूं। आखिरी आसिमांशी प्रोजेक्ट था।'

 

PunjabKesari

Related News