22 DECSUNDAY2024 10:01:28 PM
Nari

एक ही बिल्डिंग में रहते थे सुशांत और अर्जुन, कहा- नहीं मिला था आखिरी मैसेज का जवाब

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 14 Jun, 2021 02:18 PM
एक ही बिल्डिंग में रहते थे सुशांत और अर्जुन, कहा- नहीं मिला था आखिरी मैसेज का जवाब

बाॅलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को उनकी पहली पुण्यतिथि पर परिवार वालों से लेकर सेलेब्स तक श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सुशांत के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहत रहती थी। वह जितने अच्छे इंसान थे उतना ही अच्छे से वह अपनी दोस्ती निभाते थे। सुशांत एक्टर अर्जुन बिजलानी के बेहद अच्छे दोस्त थे। अर्जुन ने एक्टर की पहली बरसी पर उन्हें याद किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि वह दोनों अक्सर काम को लेकर बातें करते थे। उन्होंने पिछले साल सुशांत को मैसेज भी किया था जिसका कोई जवाब नहीं मिला। 

PunjabKesari

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन बिजलानी ने कहा, 'सुशांत खुश रहने वाला इंसान था। वह मेरा अच्छा दोस्त था। हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे और काम को लेकर बात करते थे। बाद में सुशांत बांद्रा में शिफ्ट हो गए। मुझे याद है हम मेरी या उसकी बालकनी में समय बिताते थे और काम व अपनी इच्छाओं पर बातें करते थे। वह हमेशा कहता था कि छोटी-छोटी चीजों ने उसे कभी परेशान नहीं किया। अपने सपनों के लिए सभी मुश्किलों से लड़ेगा।' 

PunjabKesari

एक्टर आगे कहते हैं, 'मुझे वो समय याद है जब उसने काई पो छे में भुमिका निभाई थी। वह टीवी से फिल्मों में जाने को लेकर पूरी तरह तैयार था। बेहद एक्साइटेड था वो। हम दोनों को बाइक्स का काफी शौंक था। उसने मुझसे एक दिन कहा अर्जुन नीचे आओ मैं तुम्हें कुछ दिखाता हूं। जब मैं नीचे गया तो मैंने देखा उसने एक शानदार बाइक खरीदी थी। जिसके बाद हम एक साथ राइड के लिए निकल गए।' 

PunjabKesari

अर्जुन ने आगे कहा, 'मुझे याद नहीं मैं सुशांत से आखिरी बार कब मिला था लेकिन मैंने पिछले साल 29 मई को उसे मैसेज किया था क्योंकि वो कई दिनों से दिखाई नहीं दिया था। मैं उसके बारे में जानना चाहता था। मैंने उसे मैसेज भेजा लेकिन उसने कई जवाब ही नहीं दिया। एक खुश रहने वाला, टैलेंटेड लड़का अब हमारी जिंदगी से गायब हो गया। मैं प्रार्थना करता हूं कि वो जहां कहीं भी है खुश रहे।'

Related News