23 DECMONDAY2024 8:30:26 AM
Nari

Father's Day Spl: अनुष्का शर्मा ने अपने पिता को दी बधाई, शेयर किया दिलचस्प किस्सा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 21 Jun, 2020 07:12 PM
Father's Day Spl: अनुष्का शर्मा ने अपने पिता को दी बधाई, शेयर किया दिलचस्प किस्सा

आज 'फादर्स डे' के मौके पर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने पिता के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की। साथ ही अपने पिता को इस दिन की बधाई दी। शेयर की गई तस्वीरों के साथ कैप्शन में अनुष्का ने सालों पहले कॉलेज जाते वक्त उनके साथ हुई बातचीत का किस्सा बताया है। 

अनुष्का ने लिखा, 'मेरे पापा और मेरे बीच की एक बातचीत, जब उनकी आर्मी पोस्टिंग बेंगलुरू में थी और वे ऑफिस जाने से पहले प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज के लिए मुझे छोड़ने गए थे। पापा ने कहा- जीवन में हमेशा सही काम करना, फिर चाहे वो कितनी भी कठिन क्यों ना हो। तुम्हें हमेशा खुशी और शांति का अनुभव होगा।'

 

अनुष्का ने आगे लिखा, 'फिर मैंने पूछा- लेकिन मुझे ये कैसे पता चलेगा कि जीवन की सभी परिस्थितियों में कौन सी चीज करने के लिए सही है? पापा ने कहा- उसके लिए तुम्हें ज्ञान मांगने के लिए प्रार्थना करना होगी। ज्ञान इसलिए ताकि सही और गलत का अंतर पहचान सको और हमेशा सही चीज चुनने की शक्ति मिल सके।'

अनुष्का आगे लिखती हैं, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि आप सबको भी वैसा ही ज्ञान मिले, जिसके लिए मैं रोज प्रार्थना करती हूं और मैं प्रार्थना करती हूं कि सभी लड़कियों को आशीर्वाद स्वरूप मेरे जैसे पिता ही मिलें।' बता दें अनुष्का ने जो तस्वीरें शेयर की है वह उनकी शादी की है।

Related News