15 JANWEDNESDAY2025 12:24:00 PM
Nari

कान्स पहुंची Anushka Sharma की लुक ने किया फैंस को निराश, बोले- 'लगता है टेलर...!'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 28 May, 2023 11:46 AM
कान्स पहुंची Anushka Sharma की लुक ने किया फैंस को निराश, बोले- 'लगता है टेलर...!'

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बीते दिन कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। इस दौरान वो व्हाइट बॉडी फिटेट गाउन में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और लोगों ने इसकी जमकर तारीफ भी की।

वहीं इवेंट के बाद हुई पार्टी में भी एक्ट्रेस ने शिरकत की। लेकिन ये दूसरा आउटफिट लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया और इसके लिए मिसेज कोहली को खूब ट्रोल होना पड़ा।

यूजर्स ने किया अनुष्का को ट्रोल

दरअसल, एक्ट्रेस ने इस दौरान रेड कार्पेट के बाद रात में हुई पार्टी में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पिंक टॉप पहना हुआ था, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक शिमरी पैंट पहनी। वहीं टॉप के साइड में लंबा सा फेरीटेल भी था। एक्ट्रेस ने अपने लुक को स्लीर पोनी टेल और मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया। हालांकि एक्ट्रेस का ये आउटफिट यूजर्स को पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा- 'लगता है टेलर वाले के पास धागा खत्म हो गया था तभी पीछे का कपड़ा छोड़ दिया '।

PunjabKesari

वहीं एक अन्य ने लिखा, 'ये लोग कहां से कपड़ा ले कर आते हैं।'

PunjabKesari

वहीं एक यूजर ने कहा, 'ये क्या पहना है आप ने'।

PunjabKesari

 

PunjabKesari
पोल कर यूजर्स ने बताई अपनी पसंद 
इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक पोल भी किया गया जिसमें अनुष्का के पिंक आउटफिट को शेयर करते हुए ऑप्शन दिया गया, फैशन पसंद आया और ये क्या है दिया गया। जिसमें 80 प्रतिशत यूजर्स ने 'यह क्या है' चुना था, जबकि 20 प्रतिशत ने 'फैशन पसंद आया' के ऑप्शन को चुना। 

PunjabKesari

Related News