23 DECMONDAY2024 8:03:38 AM
Nari

अनुष्का और करीना की फोटो देख भड़के यूजर्स, एक ने खींची खराब सेल्फी तो दूसरी उल्टा ही लटक गई

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 02 Dec, 2020 05:07 PM
अनुष्का और करीना की फोटो देख भड़के यूजर्स, एक ने खींची खराब सेल्फी तो दूसरी उल्टा ही लटक गई

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द ही मां बनने वाली हैं हाल में ही अनुष्का ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह योग करते हुए दिखाई दे रही है। तस्वीर में अुनष्का शीर्षासन करती हुई दिखाई दे रही हैं, जिसे करने में उनकी मदद विराट कोहली कर रहे है। तस्वीर शेयर कर अनुष्का ने लिखा कि गर्भावस्था के दौरान उनके डॉक्टर ने उन्हें एक्सरसाइज करने की सलाह दी है। अनुष्का ने लिखा, 'यह एक्सराइज 'शीर्षसान' (सिर नीचे और टांगे ऊपर) सबसे मुश्किल है।' साथ में अनुष्का ने लिखा कि उनके पति उन्हें संतुलन बनाने और अतिरिक्त सुरक्षा देने में मदद करते हैं।

अनुष्का ने शेयर की एक्सरसाइज करते हुए तस्वीर

अनुष्का ने लिखा, 'योग मेरी जिंदगी का हिस्सा है, मेरे डॉक्टर ने सलाह दी है कि मुझे इस तरह के आसन करने चाहिए। मैं गर्भवती होने से पहले ऐसे आसन कर लेती थी जिसमें काफी मुड़ना होता है। हां उसके लिए भी जरूरी सपॉर्ट की जरूरत होती है। शीर्षासन, जो मैं कई साल से कर रही हूं, करने के लिए मैंने दीवार का सहारा लिया और मेरे पति ने मुझे बैलंस बनाने में मदद की।

अनुष्का यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर लोगों ने अनुष्का को काफी ट्रोल किया।

एक यूजर ने लिखा, हद है ऐसे एक्सरसाइज कौन करता है वो भी ऐसे समय पर। 
PunjabKesari

एक ने कहा, अरे कोई yoga नहीं कर रही हैं ,,,,पब्लिसिटी के लिए किया गया एक पोस्ट है बस उसमे उसका husband भी हेल्प कर रहा है ,,,,,,,दुनिया का कोई भी डॉ ऐसी advise कभी नहीं देता ,,,
PunjabKesari

एक ने तो यह भी कहा कि ऐसे योग करने से बच्चा गले में आ जाएगा

एक ने कहा, खुद को फिट कर रही है या फिर बेबी को अनफिट

एक यूजर ने लिखा, प्रेग्नेंसी में ये वाली एक्सरसाइज करना किसने सिखा दिया इसको?

एक यूजर ने अनुष्का का साथ देते हुए कहा,  Low lying placenta की प्रॉबल्म आगे ना हो शायर इसीलिए डॉक्टर ने कहा हो लेकिन एेसी तस्वीर शेयर नहीं करनी चाहिए।

एक ने कहा कि फिटनेस तो ठीक है लेकिन बच्चा कही मुंह से ना निकल जाए

अन्य ने लिखा, प्रेग्नेंसी में ऐसी एक्सरसाइज कौन करता है

एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया कि प्लीज अनुष्का बच्चे के साथ खेल मत खेलो उसे अच्छे से जन्म दो।

एक ने अनुष्का को सलाह देते हुए कहा घर के काम करो एक्सरसाइज अपने आप हो जाएगी।

करीना को सेल्फी शेयर करना पड़ा भारी

वही पटौदी परिवार की बहू करीना कपूर खान भी अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही है। करीना ने हाल में ही अपनी एक सेल्फी शेयर की थी। जिसमें उन्होंने आंखों में काजल और पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई हुई थी। दरअसल, करीना की यह सेल्फी कुछ ज्यादा ही क्लोज से थी, जिसे लेकर वह लोगों के निशाने पर आई।

एक ने लिखा, बूढ़ी आंटी
PunjabKesari

एक यूजर ने लिखा, चेहरे देखकर ही डर लग रहा है 

एक ने लिखा, बुढ़िया हो गई है गले मे झुर्रियां अलग दिख रही।
 

एक ने करीना को सलाह देते हुए कहा, थोड़ा मेकअप गर्दन पर भी कर लेती तो अच्छा होता

एक ने तो यहां तक कह दिया कि क्यों डरा रही हो

वही अन्य ने कहा, पहले सेल्फी लेना सीखो।
 

Related News