09 JANTHURSDAY2025 6:34:46 PM
Nari

ऐम्बुलेंस अटेंडेंट ने किया दावा- पीली पड़ गई थी सुशांत की बॉडी, मुड़े हुए थे पैर

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 10 Aug, 2020 03:24 PM
ऐम्बुलेंस अटेंडेंट ने किया दावा- पीली पड़ गई थी सुशांत की बॉडी, मुड़े हुए थे पैर

सुशांत सिंह राजपूत केस में नए-नए खुलासे हो रहे है वहीं हाल ही में सुशांत को लेकर एक चैंकाने वाला खुलासा हुआ है। बीते दिनों जहां ऐम्बुलेंस ड्राइवर ने अपना बयान दिया था वहीं अब इस मामले में एक और नया खुलासा हुआ है और अब ऐम्बुलेंस के अटेंडेंट का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। 

PunjabKesari

सुशांत के पैर मुड़े थे - ऐम्बुलेंस अटेंडेट

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट की मानें तो ऐम्बुलेंस अटेंडेट के अनुसार, ' उसने पहले भी सुइसाइड वाली बॉडीज देखी हैं लेकिन सुशांत की बॉडी पीली पड़ गई थी और सुशांत की बॉडी के पैर न केवल मुड़े हुए थे बल्कि उन पर निशान भी थे वहीं अटेंडेट ने सुशांत के गले पर पड़े निशान पर भी सवाल किए हैं । हालांकि अगर हम फरेंसिक रिपोर्ट की मानें तो उसमें कहा गया है कि सुशांत के गले पर जो निशान पाए गए हैं वह उसी कपड़े के है जिससे फांसी लगाई थी।

PunjabKesari

वहीं आपको बता दें कि सुशांत का केस सीबीआई को सौंप दिया गया है और सीबीआई इस केस की जांच कर रही हैं लेकिन सुशांत को गुजरे 1 महीने से ज्यादा हो चला है लेकिन इस बात की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है कि सुशांत की मौत की असल वजह क्या थी हालांकि अभी तक जो बातें सामनें आई हैं उनके अनुसार एक्टर डिप्रेशन का शिकार था। 

 

Related News