22 DECSUNDAY2024 9:49:32 PM
Nari

COVID-19: अक्षय ने बीएमसी की मदद कर किया हर भारतीय का सिर ऊंचा

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 10 Apr, 2020 12:46 PM
COVID-19: अक्षय ने बीएमसी की मदद कर किया हर भारतीय का सिर ऊंचा

कोरोना की इस जंग में हर भारतीय सेलेब अपना योगदान जरूर दे रहे है। लेकिन हर दिन एक ही नाम सामने आ रहा है और वो है अक्षय कुमर जी का। हाल ही में उन्होंने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपए दिए थे। वहीं अब उन्होंने बीएमसी (बृहन मुंबई महानगर पालिका) की भी मदद की है। 

कैसे कि अक्षय ने बीएमसी की मदद ?
सबसे पहले उन्होंने बीएमसी की आर्थिक मदद करते हुए 3 करोड़ रुपए दिए है। वहीं उन्होंने डॉक्टर्स के लिए पीपीई (Personal protective equipment), मास्क और रेपिड टेस्ट किट खरीदने के लिए ये राशि प्रोवाइड की है। 

PM केयर फंड में भी दिया योगदान 
उन्होंने 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था-'यह वह समय है जब हमारे लिए सिर्फ लोगों की जिंदगी की कीमत है।  इसके लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं हमें करना चाहिए। मैं अपनी बचत से @narendramodi जी के PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा करता हूं। जान बचाओ, जान है तो जहान है।'

Related News