09 JANTHURSDAY2025 10:53:02 PM
Nari

Pritish Nandy की मौत के बाद नीना गुप्ता ने लिखा नफरत भरा पोस्ट, बोली- उसके कारण मैं हुई थी बदनाम

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 09 Jan, 2025 11:27 AM
Pritish Nandy की मौत के बाद नीना गुप्ता ने लिखा नफरत भरा पोस्ट, बोली- उसके कारण मैं हुई थी बदनाम

नारी डेस्क: फिल्म निर्माता, लेखक और पत्रकार प्रीतिश नंदी का निधन हो गया है। नंदी एक बहुमुखी व्यक्तित्व थे, जिन्हें पत्रकारिता, कविता और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए जाना जाता था। प्रीतिश नंदी के निधन से जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है तो वहीं नीना गुप्ता की नफरत उनके प्रति मौत के बाद भी कम नहीं हुई है। हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा पोस्ट शेयर किया जो चर्चा में आ गया। 

PunjabKesari
 नीना गुप्ता ने प्रीतिश नंदी की मौत पर दुख ना जताते हुए अपने पोस्ट में लिखा- ‘कोई RIP नहीं’… क्या आप जानते हैं कि प्रीतिश ने मेरे साथ क्या किया उन्होंने मेरी बेटी मसाबा गुप्ता का जन्म प्रमाण पत्र चुरा लिया और उसे छपवा दिया। तो कोई RIP नहीं, तुम समझो, मेरे पास इसका सबूत है।

PunjabKesari
यह तो सभी जानते हैं कि नीना ने बेटी मसाबा को बिना शादी किए जन्म दिया था, तब एक्ट्रेस वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स संग रिश्ते में थीं। उनकी बेटी मसाबा गुप्ता के जन्म के बाद प्रीतिश ने मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट चोरी कर लिया था और इसे एक मैगजीन में पब्लिश कर दिया था। इस डॉक्यूमेंट से मसाबा के पिता की जानकारी दुनिया को पता चल गई थी। इसके बाद खूब कंट्रोवर्सी हुई थी।  यही वजह है कि आज भी नीना गुप्ता प्रीतिश नंदी से नाराज हैं।

PunjabKesari
पुराने एक इंटरव्यू में नीना ने कहा था- प्रीतिश ने रजिस्टार ऑफिस से मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट चुराया था. तब वो जर्नलिस्ट हुआ करते थे। बता दें कि प्रीतीश नंदी न केवल एक मशहूर पत्रकार थे, बल्कि उन्होंने 1990 के दशक में दूरदर्शन पर एक लोकप्रिय टॉक शो, 'द प्रीतीश नंदी शो' की मेजबानी भी की थी, जहाँ उन्होंने कई मशहूर हस्तियों का साक्षात्कार लिया था। एक फिल्म निर्माता के रूप में, नंदी ने 2000 के दशक की शुरुआत में 'कांटे', 'झंकार बीट्स', 'चमेली' और 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी' जैसी फिल्मों के साथ महत्वपूर्ण प्रभाव डाला। उन्होंने अपने बैनर, प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के तहत वेब सीरीज़ 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' और 'मॉडर्न लव मुंबई' का भी निर्माण किया। 

Related News