05 DECFRIDAY2025 4:06:10 PM
Nari

Labor Pain से तड़प रही थी प्रेगनेंट महिला, डॉक्टर ने पेट पर जेल की जगह लगा दिया Acid

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Jun, 2025 03:43 PM
Labor Pain से तड़प रही थी प्रेगनेंट महिला, डॉक्टर ने पेट पर जेल की जगह लगा दिया  Acid

नारी डेस्क:  महाराष्ट्र के जलना से बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां  सरकारी ग्रामीण अस्पताल में प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला के पेट पर मेडिकल जैली की जगह कथित तौर पर ‘हाइड्रोक्लोरिक एसिड' लगा दिया गया, जिसके बाद महिला की हालत खराब हो गई। इस गंभीर लापरवाही के लिए प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। 
 

यह भी पढ़ें:  सालों से बस एक ही सपना देख रही थी कांटा लगा गर्ल
 

एक अधिकारी ने  बताया कि घटना शुक्रवार को हुई, जब खपारखेड़ा गांव की निवासी शीला भालेराव प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थीं। इस दौरान एक नर्स ने गलती से मेडिकल जैली की जगह हाइड्रोक्लोरिक एसिड लगा दिया, जिससे महिला के पेट पर जलने के घाव हो गए।  इस गंभीर चूक के बावजूद महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है।
 

यह भी पढ़ें: बिजी वर्किंग वुमन सिर्फ 5 मिनट करें ये काम
 

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सफाईकर्मी ने गलती से सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाला एसिड दवाइयों की जगह पर रख दिया था, जिससे यह भ्रम पैदा हुआ। जिला सिविल सर्जन डॉ. आर. एस. पाटिल ने कहा- “यह घोर लापरवाही का मामला है। इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” 
 

Related News