25 APRTHURSDAY2024 2:14:38 PM
Nari

नथ के 6 डिफरैंट डिजाइन्स, दुल्हन के लिए बेस्ट

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 06 Sep, 2019 10:24 AM
नथ के 6 डिफरैंट डिजाइन्स, दुल्हन के लिए बेस्ट

कहा जाता है कि किसी भी दुल्हन का श्रृंगार तब तक पूरा नहीं होता जब तक कि वो अपने चेहरे पर नथ न लगाए। मगर मॉडर्न ब्राइड्स नथ न लगाने के कोई न कोई बहाना ढूंढ ही लेती है। पर नथ पहनने का नया ट्रेंड शुरू हो चूका है। आजकल हर तरह के नथ मार्किट में आसानी से मिल जाते है। आप भी अपनी शादी पर अपनी पसंद की नथ पहन सकती है। चलिए आपको बेहतरीन और ट्रेंडी नथ के बारें में जानकारी देते है। 

क्लासिक ब्राइडल नथ 

PunjabKesari

PunjabKesari

यह वही डिजाइन है जो शुरू से इस्तेमाल की जा रही है। आप अपने आउटफिट के साथ के मैचिंग कलर वाले स्टोन्स नथ पर लगवा सकते है।सबसे बड़ी बात नाथ अगर पहनना चाहती है तो अपनी लिपस्टिक का कलर थोड़ा लाइट रखें,इससे फोकस आपके नाथ पर ज्यादा रहता है। 

महाराष्ट्रियन नथ 

PunjabKesari

PunjabKesari

सारे मराठी औरतें इसी नाथ से अपनी शोभा बढ़ाते है। आप भी ऐसे ही कोई नाथ अपने खास दिन पर ट्राई कर सकती है। 


छोटे नथ 

PunjabKesari

PunjabKesari

छोटे नथ भी पहने जा सकते है। जो बहुत ही आरामदायक है। कई लोग नथ पहनना परंपरा मानते है। इसलिए यह स्टाइलिश नथ पहन कर आपकी रीती भी पूरी होगी और आपके लुक पर भी चार चांद लग जाएंगे। 

फ्लोरल नथ 

PunjabKesari

PunjabKesari

फ्लोरल नथ आप मेहंदी या हल्दी पर पहन सकते है। पूल साइड रस्मों के लिए इस टाइप के नथ से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता है। 

क्रिएटिव नथ 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

यह नथ उन स्वेग वाली ब्राइड्स के लिए है जिन्हें अपने लुक से सबको घायल करना होता है। यह ड्रमैटिक नथ सबका ध्यान आपकी तरफ जरूर ले आएंगे। 

पर्ल और मोतिओं वाले नथ 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

यह नथ सबकी पसंद है क्योंकि इसमें जड़े हुए मोती और हीरे नथ की खूबसूरती बढ़ा देते है। नाक पर नथ जब चमकता है तो ब्राइड का चेहरा भी चमक उठता है। 

(Picture Credit:Shadi Saga,Oragraphy)  

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News