ठीक 2 दिन लोहड़ी और फिर मकर संक्रांति का त्यौहार आ खड़ा होगा। पंजाब के अलावा भारत के कई राज्यों में लोग इसे धूमधाम से मनाते हैं। हालांकि आजकल फेस्टिवल सेलिब्रेट करने का तरीका थोड़ा बदल गया है। पहले जहां मुल्लहे के लोग इकट्ठे होकर चौराहे पर लोहड़ी दहन करते थे वहीं आजकल लोग घर में ही छोटी-सी पार्टी ऑर्गनाइज्ड कर लेते हैं, खासकर शहरों में।
सिर्फ लोहड़ी ही नहीं बल्कि आजकल लोग मकर संक्रांति पर भी पार्टी रखते हैं और दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ पंतगबाजी का मजा लेते हैं।
अब अगर घर में लोहड़ी की पार्टी रख रहे हैं तो भी डैकोरेशन भी हटके होनी चाहिए। यहां हम आपको डैकोरेशन के कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आप भी पार्टी के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
Picture Credit: cherishx