26 APRFRIDAY2024 5:40:06 PM
Life Style

WHO का भरोसा, भारत जरुर देगा कोरोना को मात!

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 24 Mar, 2020 12:36 PM
WHO का भरोसा, भारत जरुर देगा कोरोना को मात!

आज कोरोना हर देश की सरकार के लिए एक चुनौती बन चुका है। सोशल मीडिया पर इस वायरस से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय बताए दा रहे हैं। ज्यादातर उपाय व टिप्स विश्व संगठन टीम WHO द्वारा निर्धारित किए जा रहे हैं। हाल ही में WHO द्वारा भारत सरकार की सराहना की गई। WHO को यकीन है कि पोलियो और चिकन पाक्स पर दीत पाने वाला भारत कोरोना की लड़ाई में भा जरुर जीत हासिल करेगा। 

Image result for WHO

अब तक भारत में कोरोना के सबसे कम मरीज देखे जा चुके हैं। सकरकार द्वारा 548  शहरों में लाकडाउन घोषित किया गया। WHO के चीफ एग्सूक्युटिव हैड  Michal J Reyan ने कहा कि चीन के बाद भारत सबसे अधिक आबादी वाला देश है। इसके बावजूद भारत ने काफी हद तक कोरोना पर कंट्रोल करने के लिए भारी कदम उठाए हैं। 

Image result for  Michal J Reyan

पूरी दुनिया में केरोना के कारण 16 हजार मौतें हो चुकी हैं। 3.6 लाख लोग कोरोना से पीड़ित हैं। इटली में कोरोना का बेहद खतरनाक रुप देखने को मिल रहा है। अकेले इटली देश में 6,077 लोग मर चुके हैं। अमेरिका में 400 लोगों के मौत की खबर है। कुल मिलाकर 190 देश कोरोना महामारी के शिकार हैं। अटली के बाद चीन में 3,270 मौतें देखी जा चुका हैं।

Related News