04 MAYSATURDAY2024 11:21:35 AM
Life Style

Coronavirus: प्रिंस चार्ल्स के बाद ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन भी हुए कोरोना के शिकार

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 27 Mar, 2020 05:23 PM
Coronavirus: प्रिंस चार्ल्स के बाद ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन भी हुए कोरोना के शिकार

महामारी बन चुका कोरोना वायरस दुनियाभर में खतरनाक कहर बरपा रहा है। कई देशों में कोविड-19 के चलते लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है बावजूद इसके कोरोना वायरस का खतरा जारी है।

 

कोरोना वायरस की चपेट में छोटे से लेकर हर बड़ा व्यक्ति आ रहा है। ऐसे में बड़े-बड़े देशों के पीएम भी इससे अछूते नहीं हैं। ऐसे ही कुछ हुआ है ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ जिनकी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि उनपर पहले से ही कोविड-19 का खतरा मंडरा रहा था। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर कुल 9,529 हो गई है। यूके के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार (24 मार्च) के आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में कुल 1,452 मामलों की वृद्धि देखने को मिली।

PunjabKesari

बता दें कि अब तक दुनियाभर में 4.3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि इस महामारी से 19 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

Related News