26 APRFRIDAY2024 9:31:55 PM
Life Style

कैंसर के चलते Bald हुई आयुष्मान की पत्नी Tahira, जानिए इस बीमारी के संकेत

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 23 Jan, 2019 05:05 PM
कैंसर के चलते Bald हुई आयुष्मान की पत्नी Tahira, जानिए इस बीमारी के संकेत

कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी इतनी आम हो गई है। इस असहनीय पीड़ा वाली बीमारी में सिर्फ आम इंसान ही नहीं बल्कि कई स्टार्स भी जूझ रहे हैं। इरफान खान, सोनाली बेंद्रे के बाद अब आयुष्मान खुराना की राइटर पत्नी ताहिरा कश्यप ब्रेस्ट कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रही हैं। ताहिरा ने सोशल अंकाउट के जरिए इसकी जानकारी लोगों को दी थी और बताया कि उन्हें दाहिने ब्रेस्ट में उच्च स्तर की कोशिकाओं वाला डीसीआईएस (डक्टल कार्सिनोमा इन सितु) है। ताहिरा ने उस समय  मास्टेक्टोमी कराया था इसके बाद वह काम पर लौट आई थीं। उन्होंने आखिरी कीमोथैरिपी से पहले कुछ वीडियोज शेयर किए थे जिसमें वो खुशियां मनाती दिख रही हैं और अब ताहिरा ने एक और तस्वीर शेयर की है।

 

ताहिरा ने शेयर की Bald तस्वीर

ताहिरा ने अपनी बाल्ड हो गई तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने केप्शन में लिखा कि, हैलो, यह मैं हूं। पुराने लुक से मैं थक चुकी थी तो ये कैसा है। यह खुले रूप से सोचने का एक मौका है जो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बाल्ड होऊंगी। मैं बेहतर महसूस कर रही हूं।'

PunjabKesari

इससे पहले भी ताहिरा ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था-'मेरा मानना है कि अगर कोई मुसीबत आपके रास्ते में आती है तो आप पर है कि आप उसे हराएं और अपने आप को बेहतर बनाएं। मेरी पोस्ट मेरे इस सफर को समर्पित है। आधी लड़ाई मैं जीत चुकी हूं। आधी उन लोगों के लिए लड़ना चाहती हूं जो इससे गुजर रहे हैं।'

 

इस बीमारी से जूझते लोगों को मोटिवेट करते हुए ताहिरा ने आगे लिखा - 'मजबूत बनो, हम इससे उभरेंगे। मेरे आस-पास के लोगों के लिए भी बहुत आभार जिन्होंने मेरा साथ दिया।'

 

पति के साथ मनाया बर्थडे

रविवार को ताहिरा कश्यप का बर्थडे था, जिसे उन्होंने पति आयुष्मान खुराना, देवर अपारशक्ति और उनके दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। आयुष्मान और ताहिरा ने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें कैप्शन दिया, 'पोजर एंड लवर्स'।

PunjabKesari

महिलाओं में ज्यादा होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा

आपको बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर की शिकार पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा होती हैं। इंडिया में 30 से 40 उम्र की महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। जो महिलाएं स्तनपान नहीं करवाती उन्हें भी ब्रेस्ट कैंसर का खतरा अधिक रहता है और यह आनुवांशिक समस्या भी हो सकती है। अगर इस शुरुआती लक्षण पता लग जाए तो इलाज काफी आसान हो जाता है और मरीज के 80 प्रतिशत ठीक हो जाने के चांस बढ़ जाते हैं।

 

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

इसके लक्षणों को नजरअंदाज ना करना ही इस बीमारी से बचने का पहला स्टेप है। चलिए आज हम आपको इसके कुछ सिम्टम्स बताते हैं 

ब्रेस्ट पर सूजन, गांठ, हल्का दर्द कैंसर की शुरुआत
त्वच पर गांठे बनना व लालगी
निप्पल्स से गाढ़ा-चिपचिपा द्रव निकलना
निप्पल्स से खून निकलना
बांह में सूजन या गाँठ बनना
ब्रेस्ट के आकार में अचानक बदलाव 
Inverted Nipples इसमें निप्पल्स का बाहर की तरफ न होकर अंदर की तरफ होना)

PunjabKesari

इन लक्षणों के दिखाई देने पर डॉक्टरी सलाह जरूर लें हालाकि यह जरूरी नहीं कि यह ब्रेस्ट कैंसर ही हो। 

 

ब्रेस्ट कैंसर से बचाव रखने के लिए

पौष्टिक डाइट और भरपूर पानी पीएं
शराब और धूम्रपान से दूर रहें
एक्सरसाइज जरूर करें
स्तनपान जरूर करवाएं
साथ ही ब्रेस्ट एग्जाम, मैमोग्राम, अल्ट्रासाउंड और बायोप्सी जैसे टेस्ट करवाते रहे इससे समय रहते प्रॉब्लम को खत्म किया जा सकता है। 

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News