आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला मंगलवार रात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया।
इस मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की।
हर बार की तरह इस बार भी विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा स्टेडियम में मौजूद थीं।
जैसे ही RCB ने जीत दर्ज की, अनुष्का की आंखों में आंसू आ गए – लेकिन ये आंसू खुशी के थे।
वह मैदान में पहुंचकर विराट को गले लगाती नजर आईं।
दोनों का यह इमोशनल मोमेंट कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में अनुष्का बेहद भावुक दिखाई दीं, जबकि विराट कोहली भी अपनी भावनाओं को छुपा नहीं पाए और आंखें नम हो गईं।