27 MARTHURSDAY2025 9:23:20 PM
Photo Gallery

दिनों दिन बढ़ता जा रहा उर्फी जावेद का Creativity लेवल

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 20 Mar, 2025 12:20 PM
  • उर्फी जावेद हमेशा अपने युनिक फैशन सेंस और लुक के लिए चर्चा में रहती हैं। उनका कई लुक ऐसा भी रह चुका है, जिसे देख लोग खुद बोल पड़े कि एक्ट्रेस मेटगाला का हिस्सा बनने के लायक हैं।
  • उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स में शिमरी गाउन पहनकर एंट्री की, जो देखने में बेहद खूबसूरत था।
  • इस गाउन को अक्षत बंसल ने डिजाइन किया था, जिसमें उर्फी जावेद का लुक भी बेहद कमाल का लगा। उर्फी जावेद ने अवॉर्ड शो के पिंक कार्पेट पर एंट्री करते ही लाइमलाइट तो बटोरी ही
  • उर्फी जावेद ने खुद अपने लुक को लेकर कहा कि ये मेटगाला वाली वाइब दे रहा है।
  • उर्फी जावेद से ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025 में उनके लुक के बारे में पूछा गया। इसपर उर्फी जावेद ने जवाब दिया,
उर्फी जावेद हमेशा अपने युनिक फैशन सेंस और लुक के लिए चर्चा में रहती हैं। उनका कई लुक ऐसा भी रह चुका है, जिसे देख लोग खुद बोल पड़े कि एक्ट्रेस मेटगाला का हिस्सा बनने के लायक हैं।

Related Gallery