31 MARMONDAY2025 10:15:32 PM
Photo Gallery

अंगूठी के ये डिजाइन है ट्रेंड में, हाथों की बढ़ा देंगे खूबसूरती

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 25 Jun, 2023 05:46 PM
  • बाजार में  मिरर वर्क रिंग, हैवी रिंग, स्टोन, पर्ल जैसे एक से बढ़कर एक डिजाइन मौजूद हैं।
  • ट्रेडिशनल लुक के साथ इस तरह की रिंग्स पहनकर किसी की भी खूबसूरती पर चार चांद लग जाए।
  • चांदी की तो बात ही अलग होती है। अगर गोल्ड रिंग खरीदना आपके बजट में नहीं है तो चांदी की अंगूठी पर भरोसा कर सकते हैं।
  • महिलाएं मिरर वर्क को काफी पसंद करती हैं, इसी कारण कपड़ों के साथ- साथ ज्वेलरी में भी इसे खूब पसंद किया जा रहा है।
  • इस तरह की रिंग्स फ्रेंड्स आउटिंग, बीच वेकेशन व पार्टी फंक्शन में काफी अच्छी लगती हैं।
  • यूनिक डिजाइन और अमेजिंग कॉबिनेशन की वजह से इन दिनों एमराल्ड रिंग्स की भी खूब डिमांड है।
  • हर महिला चाहती है कि उसके पास जो ज्वेलरी हो बहुत ही नायाब और बेहतरीन हो खासतौर पर अंगूठी।
  • अगर आप चाहतीं है कि आपकी अंगूठी में लगा हुआ हीरा दूर से ही चमके तो इस डिज़ाइन पर जरूर ध्यान दें।
बाजार में मिरर वर्क रिंग, हैवी रिंग, स्टोन, पर्ल जैसे एक से बढ़कर एक डिजाइन मौजूद हैं।

Related Gallery