27 APRSATURDAY2024 7:45:38 AM
Photo Gallery

होली में ऐसे रखें अपने Pets का खास ख्याल

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 25 Mar, 2024 04:57 PM
  • होली के दौरान पालतू जानवरों या पेट्स के लिए सबसे सुरक्षित जगह आपका घर ही है। अपने पालतू जानवरों को ऐसे कमरे में रखें, जहां वे आरामदायक और सुरक्षित महसूस करें।
  • बच्चों को भी पेट्स  को परेशान न करने दें। उन्हें पेट्स पर पानी के गुब्बारे फेंकने से रोकें, वरना वो डर जाएंगे।
  • पेट्स को मिठाइयां और चीनी खाने को न दें। कुत्तों और अन्य जानवरों में इससे पाचन संबंधी गंभीर बीमारी हो सकती है। वो बेहोश भी हो सकते हैं।
  • पेट्स की आखों पर चश्मा लगाकर उन्हें खतरनाक रंगों से बचाएं। साथ ही आप साफ गीले कपड़े से उनकी आंखें पोंछ सकते हैं।
  • अगर जानवर पर रंग लग गया है, तो उन्हें तुरंत माइल्ड शैंपू से साफ करें। वरना वो इसे साफ करने के लिए जीभ का इस्तेमाल करेंगे और उन्हें एलर्जी हो सकती है।
होली के दौरान पालतू जानवरों या पेट्स के लिए सबसे सुरक्षित जगह आपका घर ही है। अपने पालतू जानवरों को ऐसे कमरे में रखें, जहां वे आरामदायक और सुरक्षित महसूस करें।

Related Gallery