04 MAYSATURDAY2024 3:27:06 AM
Photo Gallery

इंसान के बारे में बहुत कुछ बताती हैं हाथों की उंगलियां, खोल देती हैं कई राज

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 21 Apr, 2024 06:38 PM
  • माना जाता है कि अगर किसी की अनामिका उंगली लंबी और सीधी हो तो वह व्यक्ति जीवन में सफलता हासिल करता है।
  • अगर आपकी मध्यमा यानी बीच वाली उंगली लंबी और एकदम सीधी है को इसका अर्थ है कि आपको करियर में सफलता मिलेगी। मध्यमा उंगली अनामिका से छोटी हो तो इसका मतलब है कि आपको जीवन में संघर्ष करना पड़ सकता है।
  • ऐसा माना जाता है कि अगर किसी की तर्जनी उंगली लंबी और एकदम सीधी है तो जीवन में बहुत उन्नति आती है। अगर तर्जनी उंगली अनामिका के बराबर हो तो व्यक्ति बहुत चालाक होता है।
  • अगर किसी व्यक्ति की उंगलियों का आकार टेढ़ा- मेढ़ा हो तो इसका अर्थ है कि उनकी जीवन में कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
  • जिन लोगों के अंगूठे का पहले पोर लंबा होता है, उनकी इच्छा शक्ति प्रबल होती है। इसके अलावा दूसरे पोर अगर पहले से बड़ा हो तो वे लोग बहस ज्यादा करते हैं।
माना जाता है कि अगर किसी की अनामिका उंगली लंबी और सीधी हो तो वह व्यक्ति जीवन में सफलता हासिल करता है।

Related Gallery