25 APRTHURSDAY2024 10:54:36 AM
Photo Gallery

Budhanilkantha Temple के नाम से भी खौफ खाता है नेपाल का राज परिवार

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 02 Jun, 2023 04:21 PM
  • हिंदू धर्म में भगवान विष्णु को प्रमुख स्थान प्राप्त है।
  • कल ज्येष्ठ पूर्णिमा है, इस मौके पर चलिए आपको बताते हैं नेपाल के काठमांडू में स्थित भगवान विष्णु के मंदिर बुदानिकंथा के बारे में....
  • ये प्राचीन मंदिर अपनी सुंदरता और चमत्कार के लिए दूरी दुनिया में मशहूर है।
  • बुदानिकंथा मंदिर में भगवान विष्णु एक पानी के कुंड में 11 सापों के ऊपर सोती हुई मुद्रा में विराजमान हैं।
  • कहा जाता है कि राज परिवार का कोई भी सदस्य इस मंदिर में भगवान विष्णु की स्थापित मूर्ति के दर्शन करता है, तो उसकी मौत हो जाएगी, क्योंकि राजपरिवार को ऐसा शाप मिला हुआ है।
  • क प्रचलित कथा के मुताबिक, एक बार एक किसान इस स्थान पर काम कर रहा था। इस दौरान किसान को यह मूर्ति मिली।
  • इस मंदिर में भगवान विष्णु के अलावा भगवान शंकर की भी मूर्ति स्थापित है। पौराणिक कथा के मुताबिक, समुद्र मंथन के दौरान जब विष निकला था,
हिंदू धर्म में भगवान विष्णु को प्रमुख स्थान प्राप्त है।

Related Gallery