27 MARMONDAY2023 9:29:22 AM
Photo Gallery

बन-ठन कर रैंप पर उतरी सुष्मिता सेन

  • Edited By Vasudha Sharma,
  • Updated: 11 Mar, 2023 04:31 PM
  • सुष्मिता सेन एक बार फिर लैक्मे फैशन वीक के रैंप वॉक पर उतरी।
  • इस ट्रेडिशनल लहंगे ने उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा दिया।
  • सुष्मिता ने कॉन्फिडेंस के साथ किया रैंप वॉक।
  • वह डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के लिए शो स्टॉपर बनी थी।
  • सुष्मिता सेन रैम्प पर लैमन कलर का लहंगा पहनकर उतरी थी।
  • सुष्मिता ने अपनी अदाओं से लोगों की धड़कनें बढ़ाने का काम किया।
सुष्मिता सेन एक बार फिर लैक्मे फैशन वीक के रैंप वॉक पर उतरी।

Related Gallery