तारा ने ऑफ शोल्डर टाइट फिटिंग ड्रेस पहनी थी, जिसका नेक डिजाइन काफी यूनिक था। पूरी ड्रेस पर सिल्वर टेस्सल वर्क था हालांकि लोगों को तारा का मेकअप थोड़ा ओवर लगा।
दीवाली के मौके पर तारा ने आरेंज कलर का गोटा-पट्टी वर्क वाला लहंगा चोली पहना था।
अपनी मूवी प्रमोशन के दौरान तारा साड़ी लुक में भी नजर आ चुकी हैं। तारा ने आइवरी साड़ी पहनी थी, जिसके बॉर्डर पर गोल्डन वर्क था।
मूवी प्रमोशन के दौरान तारा ने रैड बनारसी सिल्क साड़ी पहनी थी। इस साड़ी के साथ तारा ने ट्यूब टॉप ब्लाउज पहना था।
लेकमे फैशन वीक में तारा सुतारिया महिमा महाजन के फ्लोरल लहंगे में नजर आई थी। ऐसे लहंगे लड़कियों को बहुत पसंद आते हैं क्योंकि ये काफी हल्के फुल्के और ईजी टू कैरी होते हैं।