26 APRFRIDAY2024 5:09:32 PM
Photo Gallery

Stair Decor: इन टिप्स से दें घर की छोटी सीढ़ियों को यूनिक लुक

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 01 Feb, 2023 07:23 PM
  • इस स्पेस को जूते, छाते, बैग्स और ऐसे सामान को शेल्फ  में रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है
  • बच्चों के खेलने के लिए सीढ़ियों के नीचे की स्पेस को बहुत ही खूबसूरत से इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • सीढ़ियों के नीचे शेल्फ  में खूबसूरत डैकोरेटीव पीस, लैंप और किताबों के साथ सजावट कर सकती हैं।
  • डैकोरेटीव पीस या हरे-भरे पौधों से सीढ़ियों के खाली एरिया को डैकोरेटिव बनाया जा सकता है।
  • सीढ़ियों के नीचे खाली बची जगह को ड्रवर की तरह बनाया जा सकता है।
  • किताबें, पौधे, लैंप और कुर्सी के साथ आप इसे अपनी वर्क स्पेस भी बना सकती है।
इस स्पेस को जूते, छाते, बैग्स और ऐसे सामान को शेल्फ में रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

Related Gallery