15 JANWEDNESDAY2025 11:01:24 AM
Photo Gallery

ब्लैक ब्यूटी बनकर रेड कार्पेट पर उतरी श्रुति हासन

  • Edited By Vasudha Sharma,
  • Updated: 24 May, 2023 03:57 PM
  • कान्स के रेड कार्पेट पर श्रुति ब्लैक ब्यूटी बनकर उतरी।
  • लेटेस्ट ब्लैक आउटफिट में एक्ट्रेस की तस्वीरें छाई हुई है।
  • इस आउटफिट के फ्रंट में लगा बड़ा सा फूल काफी आकर्षित लग रहा है।
  • एक्ट्रेस ने क्रॉप ट्यूब टॉप पहनकर इसे स्टाइल किया है।
  • श्रुति हासन की ड्रेस के साथ-साथ उनके इयररिंग्स भी फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं।
  • श्रुति हासन  ने ऑल-ब्लैक  मिडी ड्रेस पहनकर भी दिए खूब पोज।
कान्स के रेड कार्पेट पर श्रुति ब्लैक ब्यूटी बनकर उतरी।

Related Gallery