सीढ़ियों पर भी इस तरह प्लांट्स लगाकर आप अपने घर को हरा-भरा कर सकते हैं।
घर के कॉरीडोर में लगे हुए फूल और हरे-भरे पौधे आपके घर को एक अलग लुक देंगे।
इसके अलावा आप अपने गार्डन को हरे-भरे प्लांट्स के साथ सजा सकते हैं।
लिविंग रुम भी ऑल ग्रीन लुक के लिए एकदम परफेक्ट साबित होगा।
छोटे-छोटे फ्लॉवर पोट्स में रंग-बिरंगे फूल लगाकर आप गो ग्रीन को बढ़ावा दे सकते हैं।