बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ अपने ट्रेडिशनल लुक में मांग टीका पहनकर और भी खूबसूरत लगती हैं।
सिर के बीचों-बीच सजा यह गहना उनके चेहरे की खूबसूरती को निखार देता है।
दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और आलिया भट्ट जैसी कई एक्ट्रेस अपने शादी और फैशन शूट में सुंदर मांग टीका पहनती हैं।
यह गहना खासकर शादी और त्योहारों में काफी पसंद किया जाता है। गोल, चौकोर, कुंदन या पर्ल डिजाइन में मिलने वाले मांग टीके हर लुक को रॉयल बना देते हैं।
सिंपल से लेकर हैवी मांग टीके तक, हर स्टाइल में ये बेहद आकर्षक लगते हैं।