एयर इंडिया का एक ड्रीमलाइनर बोइंग 787 विमान गुरुवार को अपराह्न अहमदाबाद से लंदन के लिये उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान में 230 यात्री, दो पायलट और चालक दल के 10 अन्य सदस्य सवार थे।
विमान के रनवे से उड़ान भरने के तुरंत बाद, पायलट ने अहमदाबाद के हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष को संकट की सूचना दी और उसके बाद उससे संपकर् कट गया।
विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद हवाई अड्डे के बाहर मेघानीनगर रिहायशी इलाके में एक अस्पताल के पास गिरा और उसमें आग लग गयी। इसके बाद काले धुयें का गुबार उठ रहे थे।
विमान में सवार यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई नागरिक हैं।
यात्रियों की सूची में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का नाम भी शामिल है।