07 DECTHURSDAY2023 9:13:45 PM
Achievers

स्टार फर्राटा धाविका  के संघर्ष की कहानी, कैंसर के चपेट में आई दुती डर के साये में करती रही अभ्यास

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Nov, 2023 04:44 PM
स्टार फर्राटा धाविका  के संघर्ष की कहानी, कैंसर के चपेट में आई दुती डर के साये में करती रही अभ्यास

भारत की सबसे तेज महिला फर्राटा धाविका दुती चंद को अपने जीवन का सबसे बड़ा सदमा तब लगा जब नवंबर 2021 में एक डॉक्टर ने उन्हें बताया कि वह ‘लेवल एक' कैंसर की चपेट में है और उन्हें खेल छोड़ देना चाहिए। दुती के मुताबिक इससे जुड़ी परेशानियों के कारण वह तोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में प्रारंभिक दौर से आगे बढ़ने में असफल रहीं थी। दुती इस साल जनवरी से डोपिंग में पॉजिटिव मिलने के कारण चार साल के लिए प्रतिबंधित है। 

PunjabKesari

खिलाड़ी को रहता था कमर में दर्द

 एमआरआई रिपोर्ट के बाद डॉक्टर के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए दुती ने बताया था कि-, ‘‘मुझे यह सोचकर बहुत डर लग रहा था, घबराहट हो रही थी कि मेरी जिंदगी को क्या हो गया है। तोक्यो ओलंपिक (2021) से पहले राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करते समय मुझे कमर के आस-पास में बहुत दर्द महसूस हुआ। मैंने कुछ डॉक्टरों से परामर्श किया लेकिन दर्द कम नहीं हुआ। मैं ओलंपिक (जुलाई-अगस्त, 2021) में गयी और वहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी।'' उन्होंने कहा-‘‘ओलंपिक से लौटने के बाद नवंबर 2021 में मैंने अल्ट्रासाउंड कराया। अल्ट्रासाउंड में कुछ भी असामान्य नहीं था।'' 


डॉक्टर ने दी खेल छोड़ने की सलाह

 दुती चंद बताती हैं कि- ‘‘ मैंने इसके बाद एमआरआई स्कैन करवाया और डॉक्टर ने मुझे बताया कि ‘लेवल एक' टेस्टिकुलर कैंसर शुरुआती चरण में है। उन्होंने कहा कि मुझे खेल छोड़ना होगा अन्यथा यह और खराब हो जाएगा।'' यह पूछे जाने पर कि कैंसर से शरीर का कौन सा हिस्सा प्रभावित हो सकता है, दुती ने कहा कि उनका मानना है कि इससे कमर के आस-पास का हिस्सा प्रभावित होगा। उन्होंने कहा- ‘‘मुझे टेस्टोस्टेरोन हार्मोन असंतुलन है, तो यह वहां से हो सकता है। कमर का दर्द धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा था। हर कोई कह रहा था कि यह कमर में दर्द है लेकिन डॉक्टर ने कहा कि अगर यह (दर्द) जारी रहा तो मैं कैंसर की चपेट में आ सकती हूं।'' 

PunjabKesari

सिर्फ 15-20 दिनों के लिए खाई दवाई

दुती से जब पूछा गया कि क्या कैंसर की दोबारा पुष्टि के लिए उन्हें कुछ और जांच से गुजरना पड़ा तो इस खिलाड़ी ने कहा- ‘‘उस समय डॉक्टर ने कहा कि यह ‘लेवल एक' कैंसर का असर है। उस समय बहुत दर्द हो रहा था। लेकिन दवा लेने के बाद दर्द कम हो गया। इसके बाद मैंने कोई जांच नहीं कराई क्योंकि मैं ठीक महसूस कर रही थी।'' एशियाई खेलों 2018 में 100 मीटर और 200 मीटर में रजत पदक जीतने वाले दुती ने कहा कि उन्होंने कमर दर्द की दवा सिर्फ 15-20 दिनों के लिए ली थी। दर्द कम होने पर उसने इसे बंद कर दिया था। 

PunjabKesari
खिलाड़ी ने दो साल से नहीं करवाई जांच

दुती ने बताया- ‘‘ मैंने अपने डॉक्टर से बात की जिन्होंने मुझे आराम करने की सलाह दी। ऐसा नहीं करने पर यह और गंभीर हो जाता। इसलिए मैंने कुछ समय के लिए अभ्यास रोक दिया था।'' उन्होंने कहा- ‘‘ मैं दर्द के कारण राष्ट्रमंडल खेलों में कुछ खास नहीं कर सकी। यह कुछ ऐसा है जैसे अगर आप अधिक जोर लगाते हैं तो दर्द और बढ़ जाता है।'' इस मामले में हैरानी की बात यह है कि दुती ने नवंबर 2021 के बाद कोई और जांच नहीं करायी। कैंसर लेवल एक स्तर पर ज्यादा प्रभावित नहीं करता है। लेवल दो में कैंसर का असर बढ़ता है लेकिन यह शरीर के दूसरे हिस्से में नहीं फैलता है। कैंसर का लेवल तीन खतरनाक होता है और यह आसपास के ऊतकों और लिम्फ नोड्स में फैल सकता है।‘

Related News