26 APRFRIDAY2024 9:27:29 AM
Nari

Wedding Decor Ideas: शादी में स्टाइलिश अंदाज से करें कलीरे डैकोरेशन

  • Updated: 03 Apr, 2018 05:23 PM
Wedding Decor Ideas: शादी में स्टाइलिश अंदाज से करें कलीरे डैकोरेशन

शादी में कलीरे डैकोरेशन : अपनी शादी को लेकर हर किसी ने खूब सारे सपने संजोए होते हैं। शादी में किसी चीज की कमी न रह जाए, इसलिए घरवालों से लेकर होने वाली दुल्हन तक अपनी शादी की तैयारियां पहले ही शुरू कर देते हैं। दुल्हन की ज्वैलरी और आउटफिट के अलावा शादी में होने वाली डैकोरेशन भी काफी मायने रखती है। 

 

दुल्हन की ज्वैलरी में कलीरे का अहम रोल होता है क्योंकि इसे शगुन और सुहाग की निशानी माना जाता है। अब कलीरे केवल ज्वैलरी का नहीं, बल्कि डैकोरेशन का भी खास हिस्सा बनता जा रहा है। इन दिनों कलीरे से की गई सजावट खूब पसंद की जा रही है। कलीरे डैकोरेशन न केवल आपकी शादी को यादगार बनाएंगी बल्कि शादी में आए मेहमानों को स्पैशल फिल भी करवाएंगी। 

 

आज हम आपको शादी में होने वाली कलीरे की अलग-अलग डैकोरेशन आईडिया बताएंगे, जिन्हें आप अपनी शादी में भी ट्राई कर सकते है। 

 

1. Kaliras For Your Bridal Entry 

PunjabKesari

Picture Credits: House On The Clouds
ब्राइडल एंट्री को समय मजेदार और शानदार बनाने के लिए इस अंदाज से कलीरे डैकोरेट करें। 

PunjabKesari

Picture Credits:The Wedding Crasher

2. Kaliras For Your Mehendi Decor

PunjabKesari

Decor Credits: F5 Weddings
मेहंदी फंक्शन को स्पैशल बनाने के लिए कलीरे से डैकोरेशन करें। 

 

3. A Chandelier Made Of Kaliras 

PunjabKesari

Decor Credits: Abhinav Bhagat Events
मंडप को खूबसूरत अट्रैक्शन देने के लिए कलीरे को झूमर की तरह भी लगा सकते है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News