26 APRFRIDAY2024 6:52:24 PM
Nari

Republic Day: डेकोरेशन और पेंट से इस तरह दें घर को फ्लैग लुक

  • Updated: 25 Jan, 2018 03:40 PM
Republic Day: डेकोरेशन और पेंट से इस तरह दें घर को फ्लैग लुक

पुराने रंग के कारण घर में बोरियत आने लग जाती है। वैसे तो फैस्टीवल सीजन में लोग घर की साफ-सफाई के साथ पेंट भी करवाते है लेकिन इसके बावजूद भी कई बार पुराने पेंट के कारण घर में रौनक नहीं लगती है। अगर घर की लुक बदलती रहें तो दिमाग और दिल दोनों खुश रहते है। ऐसे में आज हम आपको घर को अलग तरीके से पेंट और सजावट के कुछ आइडियास देंगे, जिससे आप घर को नया लुक दे सकते हैं। इसके साथ घर को कूल फ्लैक कलर भी मिल जाएगा। दीवारों के कलर और फर्नीचर के कॉम्बिनेशन से आप घर को आसानी से फ्लैक कलर दे सकते है। इससे आपके घर को नया और डिफरेंट लुक मिल जाएगा। तो चलिए देखते है कुछ फोटोस जिससे आप घर का लुक बिल्कुल चेंज कर सकते हैं।

PunjabKesari

सोफे पर तीनों रंग के कुशन रख कर भी आप फ्लैग डेकोरेशन कर सकते है।

PunjabKesari

फैल्ग कलर बेड शीट से घर को दें डिफरेंट लुक

PunjabKesari

घर में ग्रीन कलर से पेंट करवा कर उसके पास ऑरेंज सोफा रख दें। इसके बाद किसी व्हाइट शो पीस या बुक्स की मदद से इस फ्लैग को पूरा करें। ग्रीन कलर से आपके घर को नेचुरल लुक भी मिलेगा और घर की फ्लैग डेकोरेशन भी हो जाएगी।

PunjabKesari

आप तिंरगे की पेंटिग लगाकर भी घर को अलग लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

बिना पेंट के फर्नीचर और फ्लावर वॉस से भी दे सकते है फ्लैग लुक

PunjabKesari

फ्लैग वॉच भी है डेकोरेशन के लिए बेस्ट ऑप्शन

PunjabKesari

घर को ट्रेंडी लुक देने के लिए आप इस तरह भी डेकोरेशन कर सकते हैं।

PunjabKesari

Related News