26 APRFRIDAY2024 7:44:17 PM
Nari

कम हाइट वाले लड़के फॉलो करें ये फैशन टिप्स

  • Updated: 03 Mar, 2017 12:30 PM
कम हाइट वाले लड़के फॉलो करें ये फैशन टिप्स

फैशनः चेहरा चाहे कितना भी आर्कषक क्यों ना हो लेकिन छोटी हाइट पर्सनैलिटी को बिगाड़ कर रख देती है। खासकर लड़कों की पर्सनैलिटी लंबी हाइट से ही होती है। ऐसे में  उन्हें कई बार फैशन ट्रैंड्स से भी समझौता करना पड़ता है कि वे क्या पहने और क्या न पहने। अगर आपकी हाइट भी ज्यादा लंबी नहीं है तो आप कुछ फैशन टिप्स फालो करके गुड लुकिंग दिख सकते हैं।

 

1. स्किनी जींस

स्किनी जींस, यह जींस लंबे और छोटे, दोनों तरह के लोगों को जंचती है। इसे आप किसी भी तरह की शर्ट के साथ वियर कर सकते हैं।

2. कैजुअल लुक

अगर आपकी हाइट कम है तो भूलकर भी लॉन्ग टी-शर्ट्स ना पहनें। बेहतर लुक के लिए आप हमेशा शॉर्ट्स टी-शर्ट्स को ही कैरी करें।

3. लाइट कलर

कम हाइट को लंबा दिखाने के लिए ये सबसे बैस्ट तरीका है। हमेशा अपने कपड़े लाइट कलर में ही खरीदे। इन कपड़ों को वियर करने से आप काफी स्टाइलिश दिख सकते हैं।

4. प्रिंट्स टी-शर्ट्स

प्रिंट्स टी-शर्ट्स भी आपको आर्कषक लुक देने के लिए काफी है। इसके अलावा इससे लोगों का ध्यान आपकी हाइट पर नहीं बल्कि टी-शर्ट्स पर रहता है।

5. शॉर्ट स्लीव्स

शॉर्ट स्लीव्स भी वियर करके आप अपनी कम हाइट को काफी हद तक कवर कर सकते हैं। अगर आपके पास शॉर्ट स्लीव्स शर्ट्स की क्वांटिटी कम है तो फुल स्लीव्स शर्ट्स को फोल्ड करके भी पहन सकते हैं।

6. हील्स फुटवियर

शॉर्ट हाइट को टॉल दिखाने के लिए शूज़ परफेक्ट ऑप्शन होते हैं। इसलिए हमेशा हील्स वाले फुटवियर का ही चुनाव करें।


इन्हें करें अवॉयड


- अगर आप लॉन्ग कुरता वियर करने जा रहे हैं तो अपने इस आइडिए को बदल लें। क्योंकि लॉन्ग कुर्ते में हाइट और भी कम लगती है। 

- बहुत ज्यादा चमक-दमक वाले कपड़े पहनने पर हर किसी की नज़रें आप पर टिकी रहती हैं इसलिए कोशिश करें एम्ब्रॉयडरी हो या सीक्वन बहुत ज्यादा हैवी वर्क वाले कपड़े ना हो। 

 

Related News