26 APRFRIDAY2024 5:48:42 PM
Nari

टूथपेस्ट ट्यूब के रंगों से जान लें इनका मतलब

  • Updated: 06 Oct, 2017 06:12 PM
टूथपेस्ट ट्यूब के रंगों से जान लें इनका मतलब

घर में रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली छोटी-छोटी चीजों की तरफ हम अक्सर ध्यान नहीं देते। जिस टूथपेस्ट का इस्तेमाल हम रोजाना करते हैं, उस ट्यूब के नीचे अलग-अलग तरह के रंग की पट्टी लगी होती है। जिस पर लाल,हरे,नीले और काले रंग के निशान होते हैं। यह रंग टूथपेस्ट में मौजूद कैमिकल पदार्थों का संकेत देता है। जिससे आप पता लग सकते हैं कि आपका टूथपेस्ट सेहत के लिए हानिकारक तो नहीं। 


काला रंग 
आपको टूथपेस्ट के आखिरी सिरे पर काले रंग का मार्क है तो यह टूथपेस्ट में कैमिकल होने का संकेत है। इस तरह के पेस्ट से दांत साफ कर रहे हैं तो आज ही इसे बदल लें। 

लाल रंग
टूथपेस्ट के सिरे पर लाल रंग होने का संकेत है कि इसमें कैमिकल के साथ-साथ प्राकृतिक चीजों का भी इस्तेमाल किया गया है। यह पूरी तरह से कैमिकल से बना हुआ नही है। 

नीला रंग
टूथपेस्ट के आखिरी सिरे पर नीले रंग की पट्टी बनी हुई है तो यह इस बात का संकेत देता है कि इसमें औषधिय चीजों का भी इस्तेमाल किया गया है। 

हरा रंग
आपके टूथपेस्ट पर अगर हरा मार्क बना है तो यह सबसे सुरक्षित टूथपेस्ट है। यह पूरी तरह से प्राकृतिक चीजों से बना है। 

Related News