26 APRFRIDAY2024 2:13:23 PM
Nari

ये है भारत का पहला रेल रेस्टोरेंट

  • Updated: 22 Dec, 2016 10:48 PM
ये है भारत का पहला रेल रेस्टोरेंट

 ट्रैवलिंग: दुनिया भर में कई रेस्टॉरेंट हैं, जो किसी न किसी खास वजह के कारण जाने जाते हैं। कुछ एेसे रेस्टॉरेंट भी है जो अपनी खास रेसिपी और लोकेशन के लिए कारण दूसरों से काफी अलग हैं। आज हम आपको देश के सबसे पहले रेल रेस्टॉरेंट के बारे में बताने जा रहे है।

यह रेल रेस्टॉरेंट श्यामला हिल्स स्थित होटल अशोका लेक व्यू में बनाया गया है, जहां प्लेटफॉर्म या कोच में बैठकर आप शानदार लंच या डिनर का आनंद ले सकते हैं। इस रेस्टॉरेंट की खास बात यह है कि जब आप यहां बैठकर खाना खा रहे होंगे तो ट्रेन के हॉर्न या प्लेटफॉर्म पर होने वाले एनाउंसमेंट जैसी आवाजें सुनकर आपको एेसा लगेगा कि जैसे रेलवे स्टेशन पर ही बैठें हों। 2007 में मप्र टूरिज्म डिपार्टमेंट ने यह रेस्टॉरेंट तैयार किया था, जिसे भोपाल से निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन 'शान-ए-भोपाल' के नाम पर रखा गया।

इसका इंटीरियर खास तौर पर तैयार किया गया है। इसके अलावा कोच की खिड़की पर एक वीडियो चलता रहता है जिससे लगता है कि आप सफर कर रहे हैं। 

Related News