बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी लाजवाब एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीत ही रहे हैं, इसके साथ ही अपनी दरिया दिली के लिए भी जाने जाते हैं। वो हमेशा से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। हाल ही में उन्होंने जीरकपुर में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए कुछ ऐसा किया जिससे एक्टर के लिए इज्जत बढ़ी ही है। जी हां, ट्रांसजेंडर समुदाय जिसे लोगों निचली निगाहों से देखते हैं के लिए आयुष्मान ने फूड ट्रक का उद्धाटन किया। उन्होंने कहा कि ये ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक बहुत छोटा सा कदम है।
ट्रांस सुमदाय को बनाने चाहते हैं आत्मनिर्भर
इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए एक्टर ने कहा, इस फूड ट्रक का उद्धाटन एक बहुत ही खास वजह से किया गया है। इसका उद्देश्य ट्रांस समुदाय को समाज में शामिल करना और प्रोत्साहित करना है। ये एक छोटा सा कदम है। विचारकों, नेता और समाज के प्रति सोचने वाले मेरे जैसे संवदेनशील लोगों को इस काम में मदद के लिए आगे आना चाहिए। वहीं यहां पर उन्होंने ट्रांस समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने की भी बात कही। उन्होंने कहा, 'वे (ट्रांस) हमारे देश में एक वंचित समुदाय है। ये फूड ट्रक उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की एक कोशिश है, ताकि वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकें। उन्हें समाज में भी सम्मानपूर्वक जगह मिल सके।'
आयुष्मान ने की लोगों को खास अपील
एक्टर यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि , 'मैं एक कलाकार हूं। मैं फिल्मों के जरिए संदेश देता हूं और खुद भी सीखता हूं। मैं अभी सीखा रहा हूं कि एलजीबीटीक्यू+ कम्युनिटी क्या है। मुझे लगता है फिल्मों से तो मैसेज पहुंचता ही है, लेकिन रील से के साथ रियल लाइफ में भी कुछ कर पाऊं इसी की कोशिश है।'
आपको बता दें आयुष्मान खुराना हमेशा से सामाजिक मुद्दों पर अपनी फिल्मों के जरिए आवाज बुलांद करते हैं। Chandigarh Kare Aashiqui और विक्की डोनर जैसी फिल्मों से उन्होंने कई अहम मुद्दे समाज के सामने लाए हैं।