26 APRFRIDAY2024 7:01:34 PM
Nari

बहरापन की समस्या सिर्फ 7 दिन में होगी दूर,अपनाएं यह सस्ता इलाज

  • Edited By Nisha thakur,
  • Updated: 25 Aug, 2017 03:41 PM
बहरापन की समस्या सिर्फ 7 दिन में होगी दूर,अपनाएं यह सस्ता इलाज

बहरापन दूर करना : बहुत से लोगों में बचपन से ही बहरेपन की समस्या होती है लेकिन कुछ लोग ऐसे है , जिनकी किसी दुर्घटना में सुनने की शक्ति खो जाती है। जिससे व्यक्ति बहरा हो जाता है। कभी-कभी ऐसा होता है कि जब व्यक्ति की उम्र बढ़ने लगती है तो सुनने की शक्ति धीरे-धीरे कम होती चली जाती है। ऐसे में लोग कई ट्रीटमेंट और दवाईयों का सहारा तो लेते है लेकिन बहरेपन से छुटकारा पाने में सफल नहीं हो पाते। अगर आपको भी कम सुनाई देता है या बहरेपन की समस्या तो हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से बहरेपन से छुटकारा पाया जा सकता है। 

बहरापन का इलाज

ध्यान देने वाली बात
इन नुस्खे को अपनाने से पहले अपने किसी अच्छे से डॉक्टर की सलाह जरूर लें क्योंकि यह प्रक्रिया किसी-किसी पर ही अपना असर दिखाती है।

जरूरी सामग्री
3-4 कली लहसुन

PunjabKesari, बहरापन दूर करना, कान की नसों का इलाज, कान से कम सुनाई देने का इलाज, कान का उपचार
1 बड़ा चम्मच जैतून तेल

PunjabKesari, बहरापन दूर करना, कान की नसों का इलाज, कान से कम सुनाई देने का इलाज, कान का उपचार
15 मिली प्याज का रस

PunjabKesari, बहरापन दूर करना, कान की नसों का इलाज, कान से कम सुनाई देने का इलाज, कान का उपचार

बनाने का तरीका 
एक कप में जैतून का तेल मिलाकर उसमें 3-4 लहसुन की कलियों का रस मिला लें। अब इस मिक्सचर में प्याज का रस अच्छी तरह से मिला लें। ड्रापर की मदद से इस मिश्रण की 3-4 बूंदे कान में डालें। फिर कान को रूई से ढक दें। 
 

 

Related News