26 APRFRIDAY2024 8:50:19 AM
Nari

कैंसर पीड़ितों को खुश करने के लिए यहां दिया जाता हैं हिना क्राउन

  • Updated: 10 Dec, 2016 12:30 PM
कैंसर पीड़ितों को खुश करने के लिए यहां दिया जाता हैं हिना क्राउन

लाइफस्टाइल: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिससे आज ज्यादातर लोग जूंझ रहे हैं। जो व्यक्ति इस बीमारी से गुजरता है। उसे इससे होने वाली तकलीफों का अंदाजा जरूर होता है। कैंसर के मरीज को कीमोथेरेपी दी जाती हैं। जब यह सारा दर्द सहन करने के बाद वह व्यक्ति अपने बालों को खो देता है तो उसे और भी बुरा लगता है, जिसका ज्यादा असर महिलाओं पर होता है। कैंसर पीड़ितों की इन समस्याओं  को ध्यान में रख कर ही Sarahenna ऐसी कोशिश कर रहा है कि जिसमें कीमोथेरेपी के कारण बाल खोने वाले लोगों के स्कैल्प पर मेंहदी के टैटू बनाए जाते हैं। ताकि उन लोगों को अपने सिर पर बाल न होने का एहसास न हो। 

 


हिना टैटू बनाने वाला पेस्ट बिल्कुल नैचुरल तरीके से तैयार किया जाता है, ताकि मरीजों पर इसका कोई साइड-इफैक्ट न हो। जी हां, वाशिगंटन की Sarah Walters का कहना है कि मैं कैंसर मरीजों को ये सर्विस इस लिए दे रही हूं क्योंकि दूसरों को खुशकर मुझे बहुत ही खुशी मिलती है। उनका कहना है कि यह प्रक्रिया काफी आराम देने वाली है। दरअलस सराह के पिता को कैंसर था, जिसके बाद वह काफी असहाय महसूस करने लगी लेकिन आज उनको कैंसर पीड़ितों को ये सर्विस देकर काफी सुकून महसूस  होता है। उनका कहना है कि उनका ये प्रयास लोगों के चेहरे पर एक मुस्कान लाता है। 
 

Related News