26 APRFRIDAY2024 1:52:24 PM
Life Style

एक नहीं, इस फेमस कलाकार ने रेत पर बनाएं 108 शिवलिंग

  • Updated: 15 Feb, 2018 10:49 AM
एक नहीं, इस फेमस कलाकार ने रेत पर बनाएं 108 शिवलिंग

फाल्गुन महीने में मनाए जाने वाले शिवरात्रि के त्यौहार पर लोग भगवान शिव को खुश करने के लिए पूजा और ब्रत करते है। लोग इस दिन शिवजी को खुश करने के ब्रत के अलावा बहुत से काम करने है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहें है जिसने शिवरात्रि से पहले समुद्र की रेत पर 108 शिवलिंग को बनाया है।

PunjabKesari

प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शिवरात्रि से पहले सागर किनारे समुद्र तट पर सांता क्लॉज की रेत की 108 मूर्तियां तैयार की हैं। इसमें से एक शिवजी का बड़ी प्रतिमा है और बाकी 107 छोटे-छोटे शिवलिंग है। रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक इससे पहले भी समुद्र किनारे कई कलाकृतियां बना कर लिम्का बुक में रिकार्ड बना चुके है।

PunjabKesari

पद्मश्री से सम्मानित हो चुके सुदर्शन ने महाशिवरात्रि के अवसर पर विश्वशांति के लिए उड़ीसा के पुरी तट पर 108 रेत के शिवलिंग बनाएं। इससे पहले पटनायक आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, फ्रांस और मैक्सिको सहित 15 देशों के प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके है। उनके द्वारा बनाई गई ये शिवजी के प्रतिमाएं पूरे देश को शांति के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरण का मैसेज दे रही है।

PunjabKesariPunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News