27 APRSATURDAY2024 12:10:52 AM
Life Style

Teacher's Day Special: बॉलीवुड के स्टार्स बच्चों के हुआ करते थे फेवरेट टीचर्स

  • Updated: 05 Sep, 2017 04:06 PM
Teacher's Day Special: बॉलीवुड के स्टार्स बच्चों के हुआ करते थे फेवरेट टीचर्स

5 सितंबर को हर साल टीचर्स डे बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। कहते है कि पेरेंट्स के बाद अगर कोई हमे सही शिक्षा देते है तो वो है टीचर। स्कूल में विद्यार्थी बच्चों को प्रेरणा देते है। उन्हें सहीं राह पर चलने की शिक्षा भी टीचर देता है। मां-बाप के बाद भगवान का स्थान टीचर की ही दिया जाता है। हर किसी अपना कोई न कोई पसंदीद शिक्षक होता है। अगर बात करें तो हमारे बॉलीवुड के कई सितारे जो बॉलीवुड की शान बनने से पहले शिक्षा के मंदिर की शान भी बन चुके है। क्या आप भी जानना चाहेंगे उन सितारों के बारे में ।

 

अक्षय कुमार

PunjabKesari
बॉलीवुड के फेमस एक्टर अक्षय कुमार कभी मुंबई में मार्शल आर्ट टीचर हुआ करते थे। जिन्होंने टीचिंग लाइन छोड़कर एक्टिंग में अपना नाम बनाया। 

अनुपम खेर 

PunjabKesari
बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के एक्‍टर अनुपम खेर इस समय अपना एक्‍टिंग इंस्‍टीट्यूट चला रहे हैं। यहां वो बच्‍चों को खुद एक्‍टिंग की क्‍लासेस देते हैं। जो एक्टिंग टीचर बनकर कई शिक्षकों को शिक्षा दे रहें है। 

नंदिता दास 

PunjabKesari

बॉलीवुड की एक्‍ट्रेस नंदिता दास ऋषि वैली स्‍कूल में बच्‍चों को पढ़ाया करती थी और बच्चों की फेवरेट टीचर रहीं थी। 

बलराज साहनी 
बॉलीवुड एक्‍टर बलराज साहनी टैगोर की विश्‍व भारती यूनिवर्सिटी में इंग्‍लिश और हिंदी के टीचर रह चुके थे। 

चंद्रचूर सिंह
बॉलीवुड में जबरदस्‍त एक्‍टिंग लोगों के दिलों में राज करने वाले चंद्रचूर सिंह कभी देहरादून के दून स्‍कूल में म्‍यूजिक टीचर रह चुके थे।


 

Related News