26 APRFRIDAY2024 10:10:48 AM
health

क्या नाइट शिफ्ट से महिलाअाें काे हाे सकता है ब्रेस्ट कैंसर?

  • Updated: 03 Aug, 2017 01:56 PM
क्या नाइट शिफ्ट से महिलाअाें काे हाे सकता है ब्रेस्ट कैंसर?

अाज के समय में एेसी बहुत सी महिलाएं हैं जाे नाइट शिफ्ट में काम करती है। लेकिन क्या इससे अनजाने में वह एक गंभीर बीमारी काे दस्तक दे रही हैं। दरअसल एक शाेध में कहा गया था कि जाे महिलाएं नाइट शिफ्ट में काम करती है, उन्हें बेस्ट कैंसर हाेने का खतरा बना रहता है। वहीं, करीब 30 साल से नाइट शिफ्ट पर काम कर रही महिलाअाें में यह खतरा दाैगुना बढ़ जाता है। इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रीसर्च ऑन कैंसर (IARC) के शोधकर्ताओं ने यह रिपाेर्ट साल 2007 में पेश की थी।
PunjabKesari
हालांकि इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के शोधकर्ताओं ने अध्ययन किया और पाया कि लंबी चलने वाली नाइट श‍िफ्ट में काम करने वाली महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर विकसित होने का खतरा नहीं है। इस अध्ययन में 1.4 मिलियन महिलाओं को शामिल किया गया था और पाया कि महिला चाहे पहली बार नाइट श‍िफ्ट में काम कर रही हाे या फिर 20 से 30 सालाें से, नाइट श‍िफ्ट की वजह से उसमें ब्रेस्ट कैंसर विकसित होने का खतरा नहीं होता।

Related News