20 JULSUNDAY2025 12:16:10 PM
Nari

Fridge को इस जगह पर रखने की मत कर देना गलती, बढ़ेगा बिजली का बिल और खराब होगा घर का लुक

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 04 Jul, 2025 04:09 PM
Fridge को इस जगह पर रखने की मत कर देना गलती, बढ़ेगा बिजली का बिल और खराब होगा घर का लुक

नारी डेस्क: फ्रिज घर का एक बहुत जरूरी उपकरण है। लेकिन अगर इसे सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए तो यह न सिर्फ बिजली का बिल बढ़ा सकता है बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा पैदा कर सकता है। अक्सर हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनका नुकसान बाद में भुगतना पड़ता है। इसलिए फ्रिज को रखने की सही जगह और तरीका जानना बहुत जरूरी है।

दीवार से सटाकर फ्रिज रखना गलत

कई लोग फ्रिज को दीवार से पूरी तरह सटा देते हैं। यह एक बड़ी गलती है। फ्रिज के पीछे से गर्म हवा निकलती है, जिसे बाहर निकलने के लिए जगह चाहिए होती है। अगर फ्रिज के पीछे जगह नहीं होगी, तो उसका कंप्रेसर ज्यादा मेहनत करेगा और बार-बार चलेगा। इससे न केवल बिजली ज्यादा खर्च होगी बल्कि फ्रिज खराब भी हो सकता है।

फ्रिज और दीवार के बीच की दूरी

फ्रिज और पीछे की दीवार के बीच कम से कम 6 इंच (लगभग 15 सेंटीमीटर) की दूरी जरूर रखें। इससे फ्रिज के अंदर की गर्म हवा आसानी से बाहर निकल पाएगी और फ्रिज सही ढंग से काम करेगा। साथ ही बिजली की बचत भी होगी।

PunjabKesari

फ्रिज को गर्म जगह पर न रखें

फ्रिज को सीधे धूप में या ओवन, गैस चूल्हा जैसी गर्म चीजों के पास रखना बिल्कुल सही नहीं होता। गर्मी के आसपास फ्रिज को अंदर की ठंडक बनाए रखने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इससे फ्रिज की क्षमता कम हो जाती है और वह जल्दी खराब भी हो सकता है।

ये भी पढ़े: सोने से सजा ड्राइंग रूम, बाहर गायों की सेवा, ऐसा है इंदौर का ये अनोखा घर

फ्रिज के ऊपर भारी सामान न रखें

फ्रिज के ऊपर कोई भारी चीज या कवर रखना सही नहीं होता। इससे फ्रिज की गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती और फ्रिज जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है। कई बार लोग फ्रिज के ऊपर दवाइयां या अन्य सामान भी रख देते हैं, जो दिखने में अच्छा नहीं लगता और सेहत के लिए भी ठीक नहीं होता।

PunjabKesari

फ्रिज को गीली जगह पर न रखें

फ्रिज को कभी भी गीली या नम जगह पर न रखें। इससे शॉर्ट सर्किट या बिजली का झटका लगने का खतरा होता है। इलेक्ट्रिक पार्ट्स खराब हो सकते हैं और फ्रिज काम करना बंद कर सकता है। इसलिए फ्रिज को हमेशा सूखी और हवादार जगह पर ही रखें।

फ्रिज को सही जगह और सही तरीके से रखना जरूरी है ताकि वह ठीक से काम करे, बिजली बचाए और ज्यादा समय तक चल सके। दीवार से दूरी रखें, गर्म जगह से दूर रखें, ऊपर भारी सामान न रखें और फ्रिज को सूखी जगह पर ही लगाएं। इस तरह आप अपने फ्रिज की उम्र बढ़ा सकते हैं और बिजली का बिल भी कम कर सकते हैं।

Related News