23 DECMONDAY2024 6:25:12 AM
Nari

Cannes में भारी- भरकम ड्रेस पहनकर मॉडल के छूटे पसीने, कार में बैठना भी हुआ मुश्किल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 23 May, 2023 11:25 AM
Cannes में भारी- भरकम ड्रेस पहनकर मॉडल के छूटे पसीने, कार में बैठना भी हुआ मुश्किल

कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्मों से ज्यादा चर्चा होती है कपड़ोंं की। दुनिया भर से आए स्टार रेड कार्पेट पर  एक-दूसरे से अलग दिखने की कोशिश में लगे रहते हैं। इस चक्कर में कभी-कभी सिलेब्रिटीज को बेहद मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Leonie Hanne (@leoniehanne)

 

जर्मन  मॉडल लियोनी हैन भी कुछ ऐसी ही परेशानी से गुजरी है।  वह आए दिन अपने फैंस के साथ  रेड कार्पेट लुक शेयर कर रही हैं, इसी बीच उन्होंने एक बड़ी ही मजेदार वीडियो शेयर की है, जिसमें आपको दिखाई देगा कि रेड कार्पेट के लिए जो आउटफिट पहने जाते हैं उन्हें संभालना कितना मुश्किल हे।  

PunjabKesari
लियोनी हैन ने इंस्टाग्राम पर लिखा- Cannes '23 मूड - मेरी ड्रेस के लिए कौन तैयार है? इसके साथ शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं कि मॉडल अपनी ड्रेस को कार में बड़ी मुश्किल से Adjust कर रही है। 

PunjabKesari
लियोनी के साथ ये दिक्क्त एक नहीं बल्कि सभी ड्रेसस के साथ आई। हालांकि इसे बावजूद उनके चेहरे से स्माइल गायब नहीं हुई है। वह इस वीडियो के जरिए यह बताना चाहती है कि रेड कार्पेट के लिए तैयार होना कोई आसान काम नहीं है। 
 

Related News