22 DECSUNDAY2024 8:33:08 PM
Nari

बेकार प्लेटों को फेंके नहीं, Wall Decoration में ऐसे करें इस्तेमाल

  • Edited By neetu,
  • Updated: 25 Apr, 2021 02:51 PM
बेकार प्लेटों को फेंके नहीं, Wall Decoration में ऐसे करें इस्तेमाल

कई बार बर्तन धोते समय क्राकरी टूट जाती है। ऐसे में इसका सेट खराब होने से महिलाएं इसे इस्तेमाल करना बंद करती है। साथ ही इसे बेकार समझ कर फेंक देना ही सही समझती है। मगर आप चाहे तो थोड़ी सी क्रिएटिवी करके इसे घर की दीवारों को सजा सकती है। जी हां, आज हम आपको प्लेट्स से दीवारों को डैकोरेट करने के शानदार आइडियाज देते हैं। इससे आपकी खाली दीवारों की खूबसूरती बढ़कर उन्हें नया लुक मिलेगा। साथ ही आपकी क्राकरी भी काम में आ जाएगी। 

PunjabKesari

आप प्लेट्स को किसी भी दीवार पर सजा सकती है।

PunjabKesari

कलरफुल प्लेट को ऐसे सजाएं। 

PunjabKesari

इस तरह का डिजाइन भी खूबसूरत लगेगा। 

PunjabKesari

आप अपने बेडरूम या लिविंग रुप के टेबल वाली दीवार पर इस तरह से प्लेट लटका सकती है। 

PunjabKesari

एक ही क्राकरी सेट की प्लेट्स से ऐसे करें दीवार डेकोरेट।

PunjabKesari

सिंपल लुक देने के लिए ऐसी सजावट सही रहेगी। 

PunjabKesari

अगर आपके पास बहुत से बेकार प्लेट्स है तो आप किचन या डाइडिंग एरिया में उसे इस तरह से लगा सकती है। 

PunjabKesari

 

 

 

Related News