22 AUGTHURSDAY2024 2:18:01 AM
Nari

घर में कभी नहीं आएगी नेगेटिविटी, कर लें बस वास्तु नियमों का पालन

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 14 Jul, 2024 10:05 AM
घर में कभी नहीं आएगी नेगेटिविटी, कर लें बस वास्तु नियमों का पालन

नारी डेस्क: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत प्रभाव पड़ता है, कहते हैं वास्तु के कुछ नयम हैं जिन्हें अपनाने से घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है और कभी भी घर में किसी तरह की नेगेटिविटी भी नहीं आती है। हम आपको यहां कुछ वास्तु नियमों पर आधारित घर के लिए टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप भी जरूर ध्यान में रखें -

1. मुख्य प्रवेशद्वार

सुनिश्चित करें कि मुख्य प्रवेशद्वार अच्छी तरह से प्रकाशित हो और रुकावटों से मुक्त हो। इसे उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व की ओर होना चाहिए ताकि समृद्धि और सकारात्मकता बनी रहे।

PunjabKesari

2. लिविंग रूम

भारी फर्नीचर पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। उत्तर-पूर्व कोने को हल्का और भरा हुआ रखें।

3. बेडरूम

बिस्तर को ऐसे स्थान पर रखें कि सोते समय आपका सिर दक्षिण या पूर्व की ओर हो। बिस्तर को सीधे बीम के नीचे न रखें।

4. रसोई

आदर्श स्थान घर के दक्षिण-पूर्व कोने में है। रसोई का चूल्हा रसोई के दक्षिण-पूर्व हिस्से में होना चाहिए।

5. बाथरूम

आदर्शतः, बाथरूम पश्चिम या उत्तर-पश्चिम भाग में होना चाहिए। सुनिश्चित करें कि बाथरूम का दरवाजा रसोई या डाइनिंग एरिया की ओर नहीं हो।

PunjabKesari

6. रंग

दीवारों के लिए शांत रंग जैसे पास्टेल या पृथ्वी रंग का उपयोग करें। बिल्कुल भीड़कर रंगों से बचें, खासकर बेडरूम में।

7. खिड़कियाँ

प्राकृतिक प्रकाश को अधिक आने देने के लिए खिड़कियाँ उत्तर और पूर्व दिशा में बड़ी होनी चाहिए। दक्षिण और पश्चिम की खिड़कियाँ छोटी होनी चाहिए।

8. पौधे

उत्तर-पूर्व कोने में पौधे जैसे कि मनी प्लांट या बांबू लगाएं ताकि सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित हो सके।

9. जल

उत्तर-पूर्व दिशा में उभरे हुए टैंक या कुएं जैसे जल स्रोत को रखें। इन्हें दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं रखें।

PunjabKesari

10. आईने

बेडरूम में आईने रखने से बचें। अगर जरुरत हो तो सुनिश्चित करें कि वे सीधे बिस्तर को नहीं दिखा रहे हों।

ये सभी टिप्स वास्तु सिद्धांतों के अनुसार आपके आवास स्थल को सकारात्मक ऊर्जाओं से मिलाने के लिए हैं। व्यक्तिगत पसंदों और घर के खास लेआउट के आधार पर समायोजन किया जा सकता है।

Related News