05 DECFRIDAY2025 8:09:01 PM
Nari

उषा नाडकर्णी ने किया बचपन का ज़िक्र: पिता ने कुल्हाड़ी से मारा, भाई को पीटकर बेहोश किया...होती थी शारीरिक हिंसा

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 23 Aug, 2025 04:05 PM
उषा नाडकर्णी ने किया बचपन का ज़िक्र: पिता ने कुल्हाड़ी से मारा, भाई को पीटकर बेहोश किया...होती थी शारीरिक हिंसा

 नारी डेस्क: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री उषा नाडकर्णी, जिन्होंने 'पवित्र रिश्ता' में सविता देशमुख का मशहूर किरदार निभाया था, ने हाल ही में अपने बचपन से जुड़ी कुछ खास और भावनात्मक बातें साझा कीं। एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान 79 वर्षीय उषा जी ने अपने पारिवारिक जीवन, अपने माता-पिता और संघर्षों के दिनों को याद करते हुए बताया कि उनका बचपन अनुशासन और सख्ती से भरा हुआ था।

कठिन माहौल में बीता बचपन

उषा जी ने बताया कि उनके पिता वायु सेना में थे और घर में अनुशासन को बहुत महत्व दिया जाता था। लेकिन यह अनुशासन कई बार सख्ती का रूप ले लेता था, जिससे बच्चों में एक डर का माहौल बन जाता था। उन्होंने कहा, "हमारे पिताजी बहुत अनुशासित थे, और छोटी-छोटी बातों पर नाराज़ हो जाते थे। हम सभी बच्चे हमेशा इस कोशिश में रहते थे कि उन्हें कुछ गलत न लगे।"

PunjabKesari

संवेदनशील अनुभवों को किया साझा

उषा नाडकर्णी ने बचपन की कुछ घटनाओं को याद करते हुए कहा कि कई बार कुछ परिस्थितियाँ बहुत कठिन हो जाती थीं। एक बार उन्होंने बताया कि उनके भाई को ज़रूरत से ज़्यादा डांट पड़ गई थी, और उन्हें खुद भी शारीरिक चोट लग गई थी। "उस समय मेरे हाथ में थोड़ी चोट लग गई थी, लेकिन मैंने अगला दिन अपने नाटक की प्रस्तुति दी, क्योंकि मेरे अंदर उस समय एक अलग ही जज़्बा था," उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा।

समझ और प्यार की झलक भी थी

उषा जी ने यह भी बताया कि उनके पिता सख्त ज़रूर थे, लेकिन उनका अपने बच्चों से लगाव भी गहरा था। वे कभी-कभी अपने गुस्से के बाद बच्चों को खुश करने के लिए उनकी पसंद की चीजें लाकर उन्हें मनाते थे।

PunjabKesari

एक्टिंग के शुरुआती सफर में भी आईं चुनौतियां

उषा नाडकर्णी ने बताया कि जब उन्होंने अभिनय में करियर बनाने का फैसला किया, तो उनके माता-पिता इस फैसले से खुश नहीं थे। उन्हें कुछ समय के लिए घर से बाहर भी रहना पड़ा, लेकिन बाद में परिवार ने उन्हें स्वीकार किया और फिर सब कुछ धीरे-धीरे ठीक हो गया। "जब मैंने पहली बार एक्टिंग का ज़िक्र किया, तो घरवालों को यह पसंद नहीं आया, लेकिन बाद में सबने मेरा साथ दिया।"

आज बनीं लाखों की प्रेरणा

उषा नाडकर्णी ने अपने जीवन के अनुभवों से यह दिखाया कि सख्त माहौल में भी अगर जुनून हो, तो हर चुनौती को पार किया जा सकता है। आज वे एक सम्मानित और प्रेरणादायक अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से एक खास मुकाम हासिल किया है।

नोट: यह लेख एक अभिनेत्री के व्यक्तिगत अनुभवों पर आधारित है, जिसे उन्होंने खुद साझा किया है। इसका उद्देश्य किसी भी व्यक्ति या संस्था को गलत रूप में प्रस्तुत करना नहीं है।  

Related News